Maharashtra Elections 2024: आमिर खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने नहीं दिया वोट
महाराष्ट्र इलेक्शन 2024 में 20 नवंबर को मुंबई में मदतान हुए. इस दौरान शाहरुख खान एंड फैमिली, रणबीर कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान जैसे कई कलाकार नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान को मदतान केंद्र में पैपराजी ने स्पॉट करना चाहा लेकिन वो नहीं पहुंचे. आमिर खान ने इस इलेक्शन में मतदान नहीं दिया है.
आमिर खान और किरण राव ऑस्कर अवॉर्ड संबंधी कैम्पेन के लिए काफी लम्बे समय से अमेरिका में हैं इसलिए आज के चुनाव में मतदान आमिर और किरण दोनों ने वोट नहीं दिया.
बता दें कि किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता' लेडीज को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
वहीं दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने मां के घर में बैंगलोर में हैं इसीलिए वो भी वोट नहीं कर पाईं. हालांकि, रणवीर सिंह भी किसी मतदान केंद्र में नजर नहीं आए हैं.
आमिर, किरण और दीपिका तीनों ने बांद्रा के पाली हिल के सेंट ऐन्स हाई स्कूल के पोलिंग सेंटर में लोकसभा चुनाव के दौरान वोट किया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी कहीं नजर नहीं आए. इन दिनों उनके तलाक की अफवाहें खूब सुर्खियों में है.
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश की नागरिकता है इसलिए ये दोनों ही भारत में वोट नहीं दे पाती हैं. आलिया और कैटरीना हिंदी सिनेमा की हाइपेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं.
बॉलीवुड की फेमस डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही को कैनेडियन और जैकलीन फर्नाडिस को श्रीलंकन सिटिजनशिप हासिल है इसलिए ये दोनों भी भारत में वोटिंग नहीं कर सकतीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -