Mahashivratri 2023: 'शिवाय' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक, भगवान शिव को समर्पित हैं ये फिल्में, देखिए पूरी लिस्ट
शिवाय फिल्म में अजय देवगन ने एक माउंटेनियर का रोल निभाया था, जिसका नाम शिवाय होता है. फिल्म में उन्होंने भगवान शिव के चरित्र को दिखाने को कोशिश की थी. दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन ने अपनी सीने में भगवान शिव का टैटू भी बनवाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस मूवी की कहानी पूरी तरह से केदारनाथ मंदिर के ईर्द गिर्द घूमती हैं, जहां पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित है.
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' का सीन एक सीन तो याद होगा, जिसमें प्रभास भारी-भरकम शिवलिंग को उठाकर अपने कंधे पर उठा लेते हैं और फिर उसे झरने के नीचे रख देते हैं. ये बाहुबली फिल्म का सबसे पॉपुलर सीन है.
सूरज पंचोली की फिल्म सैटेलाइट शंकर भी काफी चर्चा में रही. ये मूवी भी भगवान शिव से कनेक्टेड है. इसकी कहानी भगवान शिव के बारे में बहुत कुछ बयां करती है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर ने शिवा का किरदार निभाया था, जिसके कुछ खास शक्तियां हैं. इस फिल्म का लोगो साल 2019 में महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज के कुंभ मेले से लॉन्च किया गया था.
अब अक्षय कुमार 'ओह माय गॉड' में भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. पिछले साल उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जो भगवान शिव के लुक से इंस्पायर्ड था. अक्षय के इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -