Mahatma Gandhi Death Anniversary: अहिंसा का पाठ पढ़ाने के साथ ही रगो में देशभक्ति की भावना भर देती हैं 'बापू' पर बनी ये फिल्में, जरूर देखें
गांधी माई फादर- नेशनल अवॉर्ड विनर 'गांधी माई फादर' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में गांधी और उनके बेटे हीरालाल गांधी की कहानी दिखाई गई है. साल 2007 में आई इस मूवी में गांदी का किरदार दर्शन जरीवाला ने निभाया तो वहीं अक्षय खन्ना उनके बेटे हीरालाल के रूप में नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहे राम - साल 2000 में आई 'हे राम' भी बापू की हत्या के ईद-गिर्द घूमती है. इस मूवी में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने महात्मा गांधी का रोल निभाया था.
वहीं फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अतुल कुलकर्णी, गिरीश कर्नाड और ओमपुरी मुख्य जैसे बड़े सितारे भी थे. हांलाकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई.
गांधी गोडसे एक युद्ध- साल 2023 में आई फिल्म 'गांधी गोडसे- एक युद्ध' लोगों ने खूब पसंद की थी. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
'द मेकिंग ऑफ महात्मा'- साल 1996 में आई इस फिल्म में रजत कपूर ने गांधी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.
गांधी- साल 1982 में आई फिल्म 'गांधी' उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.
इस फिल्म में गांधी का रोल ब्रिटिश एक्टर किंग्सले ने निभाया था. बता दें कि इस फिल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -