जब फिल्म प्रमोट करने के चक्कर में डायरेक्टर ने पार कर दी थी हद, अखबार में छपवा दी थी इस एक्ट्रेस की मौत की फर्जी खबर
पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने की आड़ में अपनी मौत का झूठा ड्रामा रचाया था. 2 फरवरी को पूनम से सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया था कि उनका निधन हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगले ही दिन पूनम ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वे जिंदा हैं और उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई है.
पूनम की इस हरकत की वजह से आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक नाराज हैं. लोग उनकी इस हरकत को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. हालांकि पूनम ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिनके मौत की झूठी अफवाह सामने आई है.
साल 1995 में महेश भट्ट फिल्म 'क्रिमिनल' रिलीज हुई थी. फिल्म का तेलूगू वर्जन तो साल 1994 में ही रिलीज हो गया था लेकिन हिंदी वर्जन 1995 में पर्दे पर उतरा.
'क्रिमिनल' में नागार्जुन, राम्या कृष्णा और मनीषा कोइराला लीड किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो, इसके लिए महेश भट्ट ने झूठ की सारी दीवारें लांघ दी और फिल्म की एक एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर फैला दी.
दरअसल महेश भट्ट ने फिल्म में लीड रोल निभा रहीं मनाषा कोइराला की मौत की खबर का एक पोस्टर अखबार में छपवा दिया. इस खबर की हेडलाइन थी- 'मनीषा कोइराला इज डेड.'
इस खबर ने देशभर में सनसनी फैला दी थी. हर कोई मनीषा की मौत की खबर सुनकर हैरान था. वहीं जब मामले का खुलासा हुआ तो कहा जाता है कि डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज हो गया था. इसके अलावा जिस मकसद से महेश भट्ट ने ये तरकीब अपनाई थी, वो भी पूरा ना हो सका. क्योंकि 'क्रिमिनल' को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -