Mahie Gill Birthday: 17 की उम्र में रचाई शादी लेकिन नहीं चला रिश्ता, फिर कई सालों बाद एक बेटी की मां होने का खुलासा कर लोगों को चौंकाया
माही गिल का जन्म 19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में जाट सिख फैमिली में हुआ था. वह बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं. इस वजह से उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में मास्टर डिग्री का कोर्स किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाही गिल को पहला ब्रेक साल 2003 में पंजाबी फिल्म 'हवाएं' से मिला था. डायरेक्टर अमितोज मान के निर्देशन में बनी ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी.
एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी अनुराग कश्यप की मूवी 'देव डी' से मिली थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद माही गिल छा गई थीं. उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे.
माही गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल की उम्र में उनकी पहली शादी हुई थी लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी पर बात करते हुए माही गिल कहा था कि, 'मैं जानती हूं कि मेरी पहली शादी असफल थी, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस समय बहुत छोटी और मैच्योर नहीं थी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अब मैं काफी मैच्योर हो गई हूं. एक्स हसबैंड के साथ मेरे अच्छे रिलेशन हैं. अब भी उनका सम्मान करती हूं और हमारे बीच मैसेजेस में बात होती रहती है. हम संपर्क में हैं.'
साल 2019 में माही गिल ने खुलासा किया था कि वह ढाई साल की बेटी की मां हैं. हालांकि, उस वक्त उन्होंने अपने पति के नाम का बिलकुल भी खुलासा नहीं किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय बाद माही गिल ने खुद बता दिया था कि उनकी रवि केसर से शादी हुई है. बताया जाता है कि माही गिल और रवि केसर ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. कपल ने बेटी का नाम वेरोनिका रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -