डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार... अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
इस एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल लाइफ से तो दूरी बना ही ली, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत उलझनों का शिकार रहीं. शादी की तो कुछ सालों में तलाक हो गया और फिर इस एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी बीमारी का दर्द भी झेला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये एक्ट्रेस 1997 की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली महिमा चौधरी हैं. 'परदेस' सुपरहिट हुई थी और फिल्म के साथ-साथ महिमा चौधरी भी रातों-रात स्टार बन गई थीं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिमा का असल नाम ऋतु चौधरी था. लेकिन अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने अपना नाम तक बदल लिया. 'परदेस' के डायरेक्टर सुभाई घई ने महिमा को सलाह दी थी कि उनकी फिल्मों की लीड एक्ट्रेसेस के लिए लेटर 'M' लकी रहता है. डायरेक्टर की बात मानते हुए एक्ट्रेस ने अपना नाम ऋतु से बदलकर महिमा कर लिया था.
1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान महिमा चौधरी का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार बैंगलोर में एक ट्रक से टकरा गई और इस एक्सीडेंट में उनके चेहरे में कांच के कई टुकड़े चुभ गए.
महिमा चौधरी ने कामयाब करियर के बीच साल 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की कर ली. लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी 7 सालों तक ही चली और 2013 में उनका तलाक हो गया.
2016 में महिमा फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद ने भी पर्दे से गायब हो गईं. 2022 में महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि उन्होंने अपना ट्रीटमेंट कराया और अब वे पूरी तरह से रिकवर भी हो चुकी हैं.
अब महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' से कमबैक के लिए तैयार हैं. फिल्म में महिमा पुपुल जयाकर के रोल में दिखाई देंगी. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है. 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -