Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस के 'मैदान' में सबकी हवा टाइट, अक्षय-अजय दोनों की फिल्में नहीं कर पाईं अच्छा कलेक्शन
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'बडे़ मियां छोटे मियां' का रिलीज से पहले काफी बज था. दरअसल फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के होश उड़ा देने वाले एक्शन सीक्वेंस ने लोगों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. वहीं काफी उम्मीदों के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि इतने ताम-झाम के साथ बनी 'बडे़ मियां छोटे मियां' ऑडियंस को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई.
350 करोड़ में बनी 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.ये ईद रिलीज का सबसे कम कलेक्शन है.
वहीं दूसरे दिन भी फिल्म कुछ खास कमाई करती हुई नहीं दिख रही है. सेकंड डे के लिए एडवांस बुकिंग में भी 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने महज 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये बड़े बजट की फिल्म कैसा परफॉर्म कर पाती है.
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' भारत के बेहद फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इस फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है.
'मैदान' की रिलीज का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ईद के मौके पर इस फिल्म ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी. अजय देवगन की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करने की उम्मीद थी हालांकि हालांकि बॉक्स ऑफिस के 'मैदान' में पहले ही दिन इस फिल्म की हवा टाइट हो गई.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की 'मैदान' बुधवार को पेड प्रीव्यू और गुरुवार को थिएट्रिकल रिलीज के बाद कुल मिलाकर सिर्फ 7.10 करोड़ की कमाई की है.
अजय देवगन की 'मैदान' ईद पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि 2019 में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की ‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सुल्तान की बात करें तो इसने 36.54 करोड़ का कलेक्शन किया था
वहीं दूसरे दिन भी 'मैदान' की बॉक्स ऑफिस पर स्पीड काफी स्लो है. सेकंड डे की एडवांस बुकिंग में भी ये फिल्म 56.1 लाख का कलेक्शन ही कर पाई है. अमिता शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की लागत 100 करोड़ बताई जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आती है या नहीं?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -