Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड के इन गानों में दिखा कृष्ण-राधा का अटूट प्रेम, इनके बिना अधूरा है जन्माष्टमी का त्योहार
मच गया शोर सारी नगरी में - जन्माष्टमी पर ये गाना बहुत ही ज्यादा बजाया जाता है. जिसमें दही हांडी की झलक भी आपको देखने को मिलेगी. गाने में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो किसना है – इस गाने में भी आपको राधा और कान्हा के बीच अटूट प्यार देखने को मिलेगा. ये गाना विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी की फिल्म ‘किसना: द वारियर पोएट’ का है.
मैया यशोदा – जन्माष्टमी के मौके पर हर फंक्शन में ये गाना भी जरूर बजाया जाता है. गाना फिल्म ‘हम साथ साथ का है’ जिसमें कान्हा का नटखटपन दिखने को मिलता है.
गोविंदा आला रे आला - फिल्म ‘ब्लफ मास्टर’ का ये गाना भी जन्माष्टमी और दही हांड़ी के लिए एकदम परफेक्ट है.
राधा कैसे ना जले – जन्माष्टमी के जश्न के लिए आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया' (2001) का गाना ‘राधा कैसे ना जलें’ भी एकदम परफेक्ट है. जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं. इसमें राधा और भगवान कृष्ण के बीच की हल्की-फुल्की हरकतों के साथ-साथ मुख्य कलाकारों की मजेदार नोकझोंक को दर्शाया गया है. ये गाना एआर रहमान ने कंपोज किया है, जिसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और दिवंगत सरोज खान ने कोरियोग्राफी की है. ये गाना आपकी प्लेलिस्ट को खूबसूरत बना देगा.
चांदी की डाल पर सोने का मोर - सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ का ये गाना भी दही हांडी के लिए एकदम परफेक्ट है.
यशोदा का नंदलाला – इस गाने में आपको यशोदा मैया और कान्हा के बीच का अपार प्रेम देखने को मिलेगा. जो जन्माष्टी के लिए बेस्ट है.
गो गो गोविंदा - फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का ये गाना भी जन्माष्टमी के त्योहार के लिए बेस्ट है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और प्रभू देवा का जबरदस्त डांस भी देखने को मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -