Sussane Khan B'day: सुजैन खान की बर्थडे पार्टी में करण-तेजस्वी से मलाइका अरोड़ा तक ने की शिरकत, नहीं नजर आए ऋतिक
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. मगर, वह लाइमलाइट में खूब रहती हैं. उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके जन्मदिन के मौके पर टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स तक उनकी खुशियों का हिस्सा बनते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में सुजैन खान ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर ग्लैमर वर्ल्ड के सेलेब्स के लिए एक पार्टी रखी गई थी जहां कई सितारों ने दस्तक दी.
पार्टी में एक्टर अली गोनी, जैस्मिन भसीन, सोनल चौहान, करिश्मा तन्ना जैसे कई स्टार्स एंट्री लेते कैमरे में कैद हुए.
वहीं इस मौके की ज्यादातर झलकें सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने शेयर की हैं, जिसमें देख जा सकता है कि पार्टी में गेस्ट के लिए एक थीम रखी गई है.
इस खास थीम के तहत किसी ने अपने सिर पर ड्रामैटिक लुक कैरी किया हुआ है तो किसी ने अपनी आंखों को सजाया हुआ है. तस्वीर में आप देख सकते हैं, मलाइका अरोड़ा, रिया चक्रवर्ती और फिल्म डायरेक्टर फराह खान भी मस्ती में इस थीम को फॉलो करती दिख रही हैं.
वहीं बात करें बर्थडे वुमेन यानी सुजैन खान की, तो उन्होंने व्हाइट और येलो कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने हेड बैंड भी कैरी किया है, जो कि लिहाजा बर्थडे की थीम में ही शामिल दिख रहा है.
हालांकि, पार्टी में ऋतिक रोशन पर नजर नहीं पड़ी. वहीं सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ तस्वीरों में नजर आ रही हैं. पार्टी की सभी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -