मलाइका अरोड़ा के पिता ने की सुसाइड, इन सितारों ने भी की थी खुदकुशी, आज भी सदमे में हैं परिवार
मलाइका अरोड़ा खान के पिता के निधन की खबर 11 सितंबर को आई. बताया जा रहा है कि उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. इस खबर ने मलाइका अरोड़ा की फैमिली को हिला कर रख दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस पल्लवी डे बंगाली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने कुछ हिंदी सीरियल में भी काम किया था. 15 मई 2022 को पल्लवी की डेथ उनकी 25 साल की उम्र में हुई थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था.
'आशिकी 2', 'काई पो चे' और 'सांझ' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके आसिफ बसरा ने ढेरों फिल्में की थीं. 12 नवंबर 2020 को उनके निधन की खबर आई थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था.
'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जिया खान के निधन की खबर 2015 में आई थी. 3 जून 2015 को जिया की डेड बॉडी उनके घर में मिली थी. ये सुसाइड केस था क्योंकि जिया की डेड बॉडी के पास सुसाइड नोट भी मिला था. उस समय जिया की उम्र 25 साल थी.
'बालिका वधु' जैसे सुपरहिट शो में नजर आ चुकी प्रत्यूषा बनर्जी ने भी सुसाइड किया था. 1 अप्रैल 2016 को उनकी डेथ 24 साल की उम्र में हुई थी. पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया था लेकिन ऐसा करने की असल वजह सामने नहीं आई.
पॉपुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ 34 साल की उम्र में हुई. 14 जून 2020 को सुशांत के निधन की खबर आई, उनकी डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट के कमरे में मिली थी. मुंबई पुलिस ने इस केस को सुसाइड बताया लेकिन फैंस और फैमिली के जोर देने पर सरकार ने ये केस सीबीआई को सौंपा था. सीबीआई ने अभी तक फाइनल रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है और अभी तक ये मौत मिस्ट्री बनी हुई है.
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की डेथ उनकी 20 साल की उम्र में हो गई थी. 24 दिसंबर 2022 को मुंबई में तुनीषा के निधन की खबर आई और पुलिस ने इसे सुसाइड बताया. हालांकि, ऐसा करने की असल वजह आज तक सामने नहीं आई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -