एक्सप्लोरर
Malaika Arora Party Pics: दुबई में बेटे अरहान संग पार्टी करती दिखीं मलाइका अरोड़ा, ओरी ने शेयर की इनसाइड तस्वीरें
Malaika Arora Party With Son Arhaan:बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में दुबई में अपने बेटे अरहान के साथ पार्टी करती हुई नजर आईं. इस पार्टी इनसाइड तस्वीरें अब ओरी ने फैंस के साथ शेयर की हैं.
![Malaika Arora Party With Son Arhaan:बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में दुबई में अपने बेटे अरहान के साथ पार्टी करती हुई नजर आईं. इस पार्टी इनसाइड तस्वीरें अब ओरी ने फैंस के साथ शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/825345b77236001633998ac4a58cd80a1707657335547276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई में बेटे अरहान खान और ओरी के साथ पार्टी करती नजर आईं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें
1/6
![ओरहान अवात्रामणि यानि ओरी ने दुबई पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो मलाइका और उनके बेटे अरहान खान के साथ नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/975ba2578848bc491612fa60defbab9195412.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओरहान अवात्रामणि यानि ओरी ने दुबई पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो मलाइका और उनके बेटे अरहान खान के साथ नजर आए.
2/6
![इन तस्वीरों में ओरी और मलाइका के बेटे अरहान सूट-बूट पहने हुए काफी डेशिंग लग रहे हैं. जो कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/2ed35bad86396c6b6b3bfc11f164646eba915.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में ओरी और मलाइका के बेटे अरहान सूट-बूट पहने हुए काफी डेशिंग लग रहे हैं. जो कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए है.
3/6
![वहीं एक फोटो में ओरी ने मलाइका के साथ भी पोज दिया. जो इस पार्टी में काफी बोल्ड लुक में नजर आई. उन्होंने शिमरी क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट कैरी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/2d56b2c654dc1d143ed5eb86e63a92a870850.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक फोटो में ओरी ने मलाइका के साथ भी पोज दिया. जो इस पार्टी में काफी बोल्ड लुक में नजर आई. उन्होंने शिमरी क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट कैरी की थी.
4/6
![वहीं एक फोटो में ओरी और मलाइका काफी कूल लुक में दिखे. जो पार्टी के बाद की है. इसमें मलाइका ग्रीन आउफिट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/c4368f1addbe5ece3d96974faf1774a5be70a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक फोटो में ओरी और मलाइका काफी कूल लुक में दिखे. जो पार्टी के बाद की है. इसमें मलाइका ग्रीन आउफिट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
5/6
![बता दें कि ये तस्वीरें दुबई की है. जिन्हें शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, “सभी लाइटें अंधेरे को बंद नहीं कर सकतीं..”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/a603108af958e92668b98084f5bdcc8a94955.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ये तस्वीरें दुबई की है. जिन्हें शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, “सभी लाइटें अंधेरे को बंद नहीं कर सकतीं..”
6/6
![ओरी इस पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग सूट में पहुंचे थे. जो उनपर काफी अच्छा लग रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/d397098127e02d2db6bf48f09dd588c41a6af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओरी इस पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग सूट में पहुंचे थे. जो उनपर काफी अच्छा लग रहा था.
Published at : 11 Feb 2024 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)