मलाइका अरोड़ा की हर अदा है मस्तानी, देखें कजरारी आंखों से लेकर परफेक्ट फिगर वाली तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा हुस्न परी हैं, वो नशा हैं, जो सिर चढ़कर बोलता है. ये कह तो रहे हैं हम लेकिन हमारी बातों को सच साबित कर रही हैं मल्ला की वो लेटेस्ट तस्वीरें जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज मलाइका ने एक के बाद एक तस्वीरें शेयर कर लोगों के दिल धड़का दिए. लोगों को दिया ऐसा नशा कि अब तक वो मदहोश घूम रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जरा इस तस्वीर पर गौर फरमाए. कजरारी आंखें और ऊपर से नीचे तक कमाल ही कमाल. मलाइका की यहीं अदाएं तो हर बार दीवाना बनाती हैं और इस बार तो उन्होंने दिलों पर छुरियां ही चला दी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अदा से भरी ये तस्वीर जिसमें कुछ दिख रहा है तो सिर्फ मलाइका की खूबसूरती और उनकी मासूमियत. बेहद ही स्टाइलिश गाउन में मलाइका हमेशा की तरह ग्लैमरस लग रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं तीसरी तस्वीर में तो मलाइका अरोड़ा ने कहर ही ढा दिया है. ऑफ शॉल्डर इस शॉर्ट ड्रेस में मलाइका का स्टाइल लाजवाब नजर आ रहा है. आखों पर काले चश्मे, स्कार्फ से बंधे बाल, हाथ में फोन और मस्तानी चाल. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब मलाइका ने यूं अदाएं दिखाकर दीवाने फैंस के दिल फिर से धड़का दिए हों. बल्कि मलाइका का तो हर अंदाज ही निराला है. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -