एक्सप्लोरर
Guess Who: बॉलीवुड की ग्लैमरस बेब हैं तस्वीर में नजर आने वाली ये क्यूट बच्चियां, क्या आप पहचानने में हुए कामयाब?
Siblings Day पर कई स्टार्स अपने भाई-बहनों के साथ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए बी-टाउन की दो ग्लैमरस बहनों के बचपन की तस्वीर लाए है. क्या आप इन्हें पहचान पा रहे हैं ?
![Siblings Day पर कई स्टार्स अपने भाई-बहनों के साथ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए बी-टाउन की दो ग्लैमरस बहनों के बचपन की तस्वीर लाए है. क्या आप इन्हें पहचान पा रहे हैं ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/170487754a7c6fbabd98c4a2333ada291681130899529276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बहन के साथ तस्वीरें
1/6
![सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. वहीं आज ये फोटो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अगर आप इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं तो चलिए आपको एक हिंट दे देते हैं. दरअसल तस्वीर में दिखने वाली ये दोनों क्यूट बच्चियां बी-टाउन की फेमस बहने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/3941d77ebd447791ce2c9f9ec18e5a927f5b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. वहीं आज ये फोटो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अगर आप इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं तो चलिए आपको एक हिंट दे देते हैं. दरअसल तस्वीर में दिखने वाली ये दोनों क्यूट बच्चियां बी-टाउन की फेमस बहने हैं.
2/6
![इन दोनों में एक आज अपने बोल्ड लुक और दूसरी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं. क्या आप इन दोनइसके अलावा ये दोनों सिस्टर्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और करीना कपूर खान की गर्ल गैंग का भी हिस्सा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/2b4d66a9eb0f11e1330b4c6591a41484dc257.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दोनों में एक आज अपने बोल्ड लुक और दूसरी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं. क्या आप इन दोनइसके अलावा ये दोनों सिस्टर्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और करीना कपूर खान की गर्ल गैंग का भी हिस्सा है.
3/6
![अगर अभी आप इन्हें पहचानने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. तो आपको बता दें कि ब्लू टॉप में नजर आ रही बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा हैं और उनके आगे स्माइल के साथ पोज दे रही उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/dc06c225ce70452d532a790d6cf1163367ac8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर अभी आप इन्हें पहचानने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. तो आपको बता दें कि ब्लू टॉप में नजर आ रही बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा हैं और उनके आगे स्माइल के साथ पोज दे रही उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा है.
4/6
![ये तस्वीरें खुद मलाइका ने सिबलिंग्स डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा - ‘हमेशा मेरी तरफ रहने वाली..चाहे हेल्थ इश्यू हो, कोई प्रॉब्लम हो या फिर खराब यर स्टाइल हो.. सिस्टरलव..’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/a6ed15c207e55d7d1b995df9dd627dcfd3b6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीरें खुद मलाइका ने सिबलिंग्स डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा - ‘हमेशा मेरी तरफ रहने वाली..चाहे हेल्थ इश्यू हो, कोई प्रॉब्लम हो या फिर खराब यर स्टाइल हो.. सिस्टरलव..’’
5/6
![मलाइका अरोड़ा अमृता अरोड़ा से बड़ी हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अक्सर पार्टियां,इवेंट और वेकेशन में साथ देखा जाता है. वहीं फैंस भी दोनों के प्यार भरे रिश्ते को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/0bb7429a5517128ebf2557ba0684d0c5af25b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा अमृता अरोड़ा से बड़ी हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अक्सर पार्टियां,इवेंट और वेकेशन में साथ देखा जाता है. वहीं फैंस भी दोनों के प्यार भरे रिश्ते को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
6/6
![मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस को अपनी तस्वीरों और वीडियोज से ट्रीट देती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/dfa27d141b78a784d7b13dd6bb2123449b91c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस को अपनी तस्वीरों और वीडियोज से ट्रीट देती रहती हैं.
Published at : 10 Apr 2023 08:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)