Malaika Stretch Marks: प्रेग्नेंसी वाले स्ट्रैच मार्क्स छुपाती दिखीं मालइका अरोड़ा, 47 की उम्र में सामने आया ऐसा अंदाज
Malaika Arora Pregnancy Stretch Marks: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई में वर्क आउट के लिए जाते वक्त मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. उनकी इस दौरान की कुछ तस्वीरेम हम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान मलाइका अरोड़ा का बेहद जबरदस्त अंदाज देखने को मिला. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि मलाइका इस दौरान अपने ट्रैक पैंट्स को एडजस्ट करती दिखाई दे रही थीं और सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि मलाइका अपने प्रेग्नेंसी वाले स्ट्रैच मार्कस छुपाने की कोशिश कर रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि आपको बता दें कि मलाइका बेबाकी से अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करने में भरोसा रखती हैं और कई बार में अपने स्ट्रैच मार्कस को खुलकर फ्लॉन्ट भी कर चुकी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मलाइका अरोड़ा की उम्र 47 साल है और उनकी गिलती बी टाउन की सबसे फिट हीरोइनों में होती है. (Photo Credit: Manav Manglani)
मलाइका प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हाल ही में मलाइका एक फैशन शो में दुल्हन के लिबास में पहुंची थीं जहां उनकी रैंप वॉक के चर्चे काफी देखने को मिले थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
पर्सनल लाइफ की बात करें मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों को डेट करते हुए तकरीबन चार साल का वक्त हो चुका है. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में फैन्स को इस बात का बेताबी से इंतज़ार है कि दोनों शादी कब करते हैं?मलाइका और अर्जुन शादी के सवाल पर कई बार कह चुके हैं कि वह अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं और फ़िलहाल वह अपने रिलेशनशिप से ही खुश हैं और अभी उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने कोरोना से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -