एक्सप्लोरर
हीरो के साथ सोने से मना करने पर मल्लिका शेरावत के हाथ से निकल गए कई प्रोजेक्ट, खुद किया खुलासा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/fa775afe857dc36441878271faa3b95f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत
1/9
![बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों लॉस एंजिल्स वाले घर में है और फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हैं. जब वह फिल्म इंडस्ट्री में थी उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती की हर जगह चर्चा होती थी. यहां हम आपको तस्वीरों के जरिए उनके इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं जिसमें उन्होंने ऑफ कैमरा एक्टर के साथ इंडिमेट होने से मना कर दिया था और उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/4959ed167cabff760581107bfa77ab45d7d97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों लॉस एंजिल्स वाले घर में है और फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हैं. जब वह फिल्म इंडस्ट्री में थी उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती की हर जगह चर्चा होती थी. यहां हम आपको तस्वीरों के जरिए उनके इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं जिसमें उन्होंने ऑफ कैमरा एक्टर के साथ इंडिमेट होने से मना कर दिया था और उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.
2/9
![मल्लिका शेरावत ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि क्योंकि वह 'जिद्दी' हैं और उन्हें अपने ऊपर बहुत 'गर्व' है, इसलिए वह खुद कोई समझौता नहीं कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने ये माना कि उनके फैसले ने उन्हें 'इनिसिक्योर' बना दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/74c3e693d66b80556821957346c9dbfb68cd2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि क्योंकि वह 'जिद्दी' हैं और उन्हें अपने ऊपर बहुत 'गर्व' है, इसलिए वह खुद कोई समझौता नहीं कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने ये माना कि उनके फैसले ने उन्हें 'इनिसिक्योर' बना दिया.
3/9
![मल्लिका शेरावत ने कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/e3ced8ec9c025ea309e5177639dea322648ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत ने कहा था,"मुझ पर कई सारे आरोप और जजमेंट्स थे. आप कम स्कर्ट पहनते हैं, स्क्रीन पर किस करती हैं, तो आप एक गिरी हुईं औरत हैं."
4/9
![मल्लिका शेरावत ने कहा कि पुरुष उनका फायदा उठाने के कोशिश करते. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/b4f7b7e74a050a07868dfd91f5df3faae6597.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत ने कहा कि पुरुष उनका फायदा उठाने के कोशिश करते. उन्होंने कहा,"मुझे कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया क्योंकि मैंने हीरो को ना कह दिया."
5/9
![मल्लिका ने आगे कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/0b896086c672143a82cb623b384130e4681b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका ने आगे कहा," हीरो कहते थे कि तुम मेरे साथ सो क्यों नहीं हो सकती? आप इसे स्क्रीन पर कर सकते हैं, मेरे साथ निजी तौर पर ऐसा करने में क्या समस्या है?"
6/9
![मल्लिका शेरावत ने आगे कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/b9952dfdf9f806b04c6c70cc586d5cf726bb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत ने आगे कहा,"मुझे बहुत सारे प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया. यह हमारी सोसायटी रिफ्लेक्ट करता है कि हमारे देश में महिलाएं क्या काम करती हैं."
7/9
![ख्वाहिश (2003) और मर्डर (2004) जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाली मल्लिका फिलहाल लॉस एंजिल्स में हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को उस विला की एक झलक दिखाई थी, जिसमें वह रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/396477e225540882b9efe8c18c34ef50304c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ख्वाहिश (2003) और मर्डर (2004) जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाली मल्लिका फिलहाल लॉस एंजिल्स में हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को उस विला की एक झलक दिखाई थी, जिसमें वह रहती हैं.
8/9
![2013 में, मल्लिका ने वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में लॉस एंजिल्स जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/24a2869c60ed617cad00ecb4b990097768a81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2013 में, मल्लिका ने वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में लॉस एंजिल्स जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा, "मैंने लॉस एंजिल्स में रहने का फैसला किया."
9/9
![2013 में, मल्लिका ने वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में लॉस एंजिल्स जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/2d158053dcae53960a8ba8abb3400a388125b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2013 में, मल्लिका ने वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में लॉस एंजिल्स जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा, "मैंने लॉस एंजिल्स में रहने का फैसला किया."
Published at : 14 Jul 2021 01:01 PM (IST)
Tags :
Mallika Sherawatऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)