मलयालम फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन कैसे बने कॉमेडी के सरताज? जानें उनकी 5 लोटपोट करने वाली फिल्में
90's के दौर में कई सारी फिल्में कॉमेडी पर आधारित रहीं जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रियता 'हेरा-फेरी' को मिली. इस फिल्म को प्रियदर्शन ने बनाई थी और उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन्हें देखने वाला हंसते हुए लोटपोट जरूर हुआ है. प्रियदर्शन बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App30 जनवरी, 1957 को प्रियदर्शन का जन्म केरल के तिरुवनन्तपुरम में हुआ और इस साल वे अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने मलयालम फिल्मों से अपना करियर शुरू किया लेकिन हिंदी फिल्मों को पसंद करने वालों ने उन्हें फिल्म हेरा-फेरी के बाद जाना.
प्रियदर्शन ने अपने अब तक के करियर में हेरा-फेरी, बिल्लू, दे दनादन, भूल भुलैया, भागम भाग, चुप-चुपके, खट्टा-मीठा, हर दिल जो प्यार करेगा, ढोल, क्योंकि, आक्रोश जैसी कई हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है. लेकिन यहां उनकी 5 बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताएंगे.
भागम-भाग: 2006 में फिल्म भागम भाग आई थी जिसमें गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल लीड एक्टर्स में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल हुई थी और इसे लोग आज भी पसंद करते हैं.
हंगामा: 2003 में आई फिल्म हंगामा में परेश रावल, रिमी सेन, अक्षय खन्ना और आफताब शिवदासनी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
दे दना दन: 2009 में आई फिल्म दे दना दन में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, सुनील शेट्टी और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी.
हेरा-फेरी: 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अहम रोल में नजर आए. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि इसका दूसरा पार्ट प्रियदर्शन ने डायरेक्ट नहीं की थी.
खट्टा-मीठा: 2010 में आई फिल्म खट्टा-मीठा में अक्षय कुमार और त्रिशा कृष्णन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -