एक्सप्लोरर
Beauty And The Beast: दाऊद इब्राहिम-अबू सलेम से लेकर हाजी मस्तान, अंडरवर्ल्ड के इश्क में पड़ी हीरोइनों की हुई ऐसी हालत
बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ और उनके रिलेशनशिप में हर किसी को सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट होता है. हीरोइने अक्सर अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्टर्स के प्यार में दीवानी दिखाई देती हैं.
![बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ और उनके रिलेशनशिप में हर किसी को सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट होता है. हीरोइने अक्सर अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्टर्स के प्यार में दीवानी दिखाई देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/99ad6fad84bd80476ccf44ad898151351674748252037654_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंडरवर्ल्ड के प्यार में दीवानी हीरोइने (Photo- Instagram)
1/6
![Actress And Under World Love Story: आज हम आपको कुछ ऐसी हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंडरवर्ल्ड डॉन की माशूका बनीं. अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ तमाम हीरोइनों के इश्क के किस्से मशहूर हैं. इनमें से किसी ने शादी रचाई तो कोई जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई. अंडरवर्ल्ड के इश्क में इन हीरोइनों ने अपना जमा जमाया करियर तक बर्बाद कर लिया. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/c209ff8f0fba10699c0743fa0adba5ecb2fa3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Actress And Under World Love Story: आज हम आपको कुछ ऐसी हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंडरवर्ल्ड डॉन की माशूका बनीं. अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ तमाम हीरोइनों के इश्क के किस्से मशहूर हैं. इनमें से किसी ने शादी रचाई तो कोई जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई. अंडरवर्ल्ड के इश्क में इन हीरोइनों ने अपना जमा जमाया करियर तक बर्बाद कर लिया. (Photo- Instagram)
2/6
![इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेत्री मोनिका बेदी का. मोनिका बेदी और अबू सलेम की लव स्टोरी खूब मशहूर है. अपने करियर को ताख पर रखकर अबू सलेम के प्यार में खोई मोनिका बेदी ने जेल की हवा तक खाई है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/e322e177ee9f625a57ccafe74744f6ada8cce.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेत्री मोनिका बेदी का. मोनिका बेदी और अबू सलेम की लव स्टोरी खूब मशहूर है. अपने करियर को ताख पर रखकर अबू सलेम के प्यार में खोई मोनिका बेदी ने जेल की हवा तक खाई है. (Photo- Instagram)
3/6
![ममता कुलकर्णी बहुत कम समय में बॉलीवुड में मशहूर नाम बन गई थीं. लेकिन एक गलत रिलेशनशिप ने उनका करियर हमेशा के लिए तबाह कर दिया. ये रिश्ता था अंडरवर्ल्ड विक्की गोस्वामी के साथ. ममता ने विक्की से शादी भी की थी. वहीं एक बार ड्रग्स केस के मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया था. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/03176692b94b4776bb1825266aee4197a6080.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ममता कुलकर्णी बहुत कम समय में बॉलीवुड में मशहूर नाम बन गई थीं. लेकिन एक गलत रिलेशनशिप ने उनका करियर हमेशा के लिए तबाह कर दिया. ये रिश्ता था अंडरवर्ल्ड विक्की गोस्वामी के साथ. ममता ने विक्की से शादी भी की थी. वहीं एक बार ड्रग्स केस के मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया था. (Photo- Instagram)
4/6
![राम तेरी गंगा मैली फिल्म में अपनी बोल्डनेस का जादू बिखेर कर लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली मंदाकिनी की अदाओं पर भी दाऊद इब्राहिम फिदा थे. दोनों को एक मैच के दौरान भी एक साथ देखा गया था. हालांकि अभिनेत्री ने हर बार दाऊद के साथ अपने रिश्ते होने से इंकार किया है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/e5638f4e2d1250d1165999a30c4b0e95f3ee3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राम तेरी गंगा मैली फिल्म में अपनी बोल्डनेस का जादू बिखेर कर लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली मंदाकिनी की अदाओं पर भी दाऊद इब्राहिम फिदा थे. दोनों को एक मैच के दौरान भी एक साथ देखा गया था. हालांकि अभिनेत्री ने हर बार दाऊद के साथ अपने रिश्ते होने से इंकार किया है. (Photo- Instagram)
5/6
![अनीता अयूब का नाम दाऊद इब्राहिम संग जुड़ चुका है और दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते थे. वहीं रिपोर्ट्स में इन दोनों के रिश्ते के बारे यहां तक बताया जाता है कि एक बार जावेद सिद्दकी ने अपनी फिल्म में अनीता को कास्ट करने से मना कर दिया था. जिसके बाद दाऊद ने जावेद सिद्दकी को जान से मरवा दिया था. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/308dde026361b26cf2f3e758177f63d445b21.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनीता अयूब का नाम दाऊद इब्राहिम संग जुड़ चुका है और दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते थे. वहीं रिपोर्ट्स में इन दोनों के रिश्ते के बारे यहां तक बताया जाता है कि एक बार जावेद सिद्दकी ने अपनी फिल्म में अनीता को कास्ट करने से मना कर दिया था. जिसके बाद दाऊद ने जावेद सिद्दकी को जान से मरवा दिया था. (Photo- Instagram)
6/6
![इस लिस्ट में अभिनेत्री सोना भी शामिल हैं. इनके बारे कहा जाता है कि डॉन हाजी मस्तान को पहली नज़र में ही इनसे प्यार हो गया था. जिसके बाद सोना और डॉन ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद हाजी मस्तान के मौत के बाद अभिनेत्री अकेली हो गईं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/79f5327bd7d4e2ebc8c7c7316170093a5eba6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में अभिनेत्री सोना भी शामिल हैं. इनके बारे कहा जाता है कि डॉन हाजी मस्तान को पहली नज़र में ही इनसे प्यार हो गया था. जिसके बाद सोना और डॉन ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद हाजी मस्तान के मौत के बाद अभिनेत्री अकेली हो गईं. (Photo- Instagram)
Published at : 27 Jan 2023 08:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)