आजकल कहां हैं 'राम तेरी गंगा मैली' की एक्ट्रेस, खूबसूरती के दीवानों में अंडरवर्ल्ड डॉन का नाम भी रहा शामिल, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
साल 1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगा मैली का निर्देशन राज कपूर ने किया था. इसमें उन्होंने अपने छोटे बेटे राजीव कपूर को लॉन्च किया था. फिल्म में लीड एक्ट्रेस मंदाकिनी थीं जो उनका स्क्रीन नेम है. इनका असली नाम यास्मीन जोसेफ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App80's में मंदाकिनी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी खूबसूरती के उस दौर में काफी दीवाने रहे हैं. राज कपूर ने देखते ही उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया और उन्हें स्क्रीन नेम 'मंदाकिनी' दिया.
मंदाकिनी ने 'तेजाब', 'डांस-डांस', 'कमांडो', 'जाल', 'लोहा', प्यार के नाम', 'दुश्मन', 'शानदार', 'प्यार करके देखो', 'सिंघासन', 'अग्नि', 'जोरदार' और 'आग और शोला' जैसी कई फिल्में कीं. मंदाकिनी ने ऋषि कपूर, गोविंदा और मिथुन के साथ कई फिल्में कीं.
90's के दौर में जहां हर कोई मंदाकिनी का दीवाना था वहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी उनके दीवानों में शामिल रहे. एक बार मंदाकिनी को दुबई में गैंगस्टर के साथ देखा गया था. जब मंदाकिनी को भारत लाया गया तब उन्होंने स्वीकार किया था कि वो उनसे मिली थीं लेकिन उनका डॉन के साथ कोई अफेयर नहीं रहा.
साल 1990 में मंदाकिनी ने डॉक्टर कगयुर टी रिनपोचे ठाकुर के साथ शादी करके बुद्धिज्म अपना लिया था. ठाकुर के साथ मंदाकिनी के दो बच्चे रब्जे इनाया ठाकुर और राबिल ठाकुर हुए.
मंदाकिनी को जो लोकप्रियता फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली वो सबसे खास रही. उन्हें आज भी उसी फिल्म के लिए याद किया जाता है. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था और वो उस दौर की सबसे अलग फिल्म थी.
मंदाकिनी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और किसी ना किसी रिएलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आ जाती हैं. मंदाकिनी को उसी फिल्म के लिए इनवाइट किया जाता है और 60 साल की उम्र में भी बेहतरीन डांस करती हैं.
मंदाकिनी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. @mandakiniofficial नाम का उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर वो अपनी एक्टिविटीज फैंस के साथ शेयर करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -