एक्सप्लोरर
जब गैंगस्टर के प्यार में पड़ीं ये हसीनाएं, खूब मचा बवाल, मिनटों में बर्बाद हुआ करियर
इस आर्टकल में आज हम आपको बी टाउन की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिनका नाम क्रिमिनय औरर ठग के साथ जुड़ चुका है. इसका असर एक्ट्रेसेस के करियर पर भी पड़ा.
![इस आर्टकल में आज हम आपको बी टाउन की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिनका नाम क्रिमिनय औरर ठग के साथ जुड़ चुका है. इसका असर एक्ट्रेसेस के करियर पर भी पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/038fed43aa880293caa8ea04a9bf62e21708668103313851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां अंडरवर्ल्ड डॉन पर हार बैठी थीं अपना दिल
1/7
![मोनिका बेदी- 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जुड़ा था. एक समय था जब उनके और अबू सलेम के प्यार के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में खूब मशहूर थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/86e67cfc8229004b70c3216fcba18811e0a95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोनिका बेदी- 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जुड़ा था. एक समय था जब उनके और अबू सलेम के प्यार के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में खूब मशहूर थे.
2/7
![इस वजह से एक्ट्रेस का करियर डूबता चला गया और प्यार के चक्कर में आदाकार को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/eaef726182a7ee5467f2ca001f8cf2d775c1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस वजह से एक्ट्रेस का करियर डूबता चला गया और प्यार के चक्कर में आदाकार को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
3/7
![ममता कुलकर्णी- ममता कुलकर्णी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस का नाम छोटा राजन से जोड़ा जा चुका है. कहा जाता था कि छोटा राजन की वजह से ही एक्ट्रेस को फिल्मों में काम मिल रहा है. हांलाकि, एक्ट्रेस ने इसे महज अफवाह ही बताया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/61245e4c815c0ad8d285fa2419a624c681486.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ममता कुलकर्णी- ममता कुलकर्णी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस का नाम छोटा राजन से जोड़ा जा चुका है. कहा जाता था कि छोटा राजन की वजह से ही एक्ट्रेस को फिल्मों में काम मिल रहा है. हांलाकि, एक्ट्रेस ने इसे महज अफवाह ही बताया था.
4/7
![वहीं ममता का नाम देश के सबसे बड़े ड्राग माफिया विजय उर्फ विक्की गोस्वामी संग भी जोड़ा गया. एक दिन खबर आई कि अहमदाबाद के इस ड्रग डीलर ने ममता कुलकर्णी से निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/6575a2c3a62bf28f3e006ab144d4603a90265.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं ममता का नाम देश के सबसे बड़े ड्राग माफिया विजय उर्फ विक्की गोस्वामी संग भी जोड़ा गया. एक दिन खबर आई कि अहमदाबाद के इस ड्रग डीलर ने ममता कुलकर्णी से निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रही हैं.
5/7
![वहीं जबसे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ा है, वे अक्सर खुर्खियों में बनी रहती हैं. जेल जाने के बाद वे भी अभिनेत्री को चिट्ठियां लिखा करता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. वहीं इसका असर जैकलीन के करियर पर भी देखने को मिल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/cca8b40914f87178956fbb9356519feaf4778.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जबसे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ा है, वे अक्सर खुर्खियों में बनी रहती हैं. जेल जाने के बाद वे भी अभिनेत्री को चिट्ठियां लिखा करता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. वहीं इसका असर जैकलीन के करियर पर भी देखने को मिल रहा है.
6/7
![मंदाकिनी- साल 1985 में आई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मंदाकिनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म एक्ट्रेस ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. यही वजह थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक उन पर फिदा हो गए थे. 1994 में दोनों के इश्क के चर्चे बॉलीवुड की गलियारों में खूब मशहूर थे. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/67b265857894d1552e82f6964202072ae7ab7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदाकिनी- साल 1985 में आई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मंदाकिनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म एक्ट्रेस ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. यही वजह थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक उन पर फिदा हो गए थे. 1994 में दोनों के इश्क के चर्चे बॉलीवुड की गलियारों में खूब मशहूर थे. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया.
7/7
![सोना- मधुबाला की हमशक्ल कही जाने वाली अभिनेत्री सोना का भी नाम डॉन से जुड़ चुका है. डॉन हाजी मस्तान ने तो सोना संग शादी तक रचा लिया था. फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/262d355bc4d98e0723e6ef3d6515690cc7cab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोना- मधुबाला की हमशक्ल कही जाने वाली अभिनेत्री सोना का भी नाम डॉन से जुड़ चुका है. डॉन हाजी मस्तान ने तो सोना संग शादी तक रचा लिया था. फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई है.
Published at : 23 Feb 2024 12:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)