एक्सप्लोरर
क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करने के दौरान कैसा था मंदिरा बेदी का एक्सपीरियंस? बोलीं- 'हर दिन रोती थी, सवाल इग्नोर किए जाते थे'
Mandira Bedi Cricket World Cup Experience: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी की दुनिया में अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होस्ट किया था.
![Mandira Bedi Cricket World Cup Experience: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी की दुनिया में अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होस्ट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/a74acc304228cf31c4b17b4b4f24c7f01718525104065646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में मंदिरा ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शुरू के दिनों में रोज रोया करती थीं क्योंकि उन्हें इग्नोर किया जाता था.
1/7
![ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में मंदिरा ने कहा- 'ये आसान नहीं था, क्योंकि उनके पास पैनल पर कभी कोई महिला नहीं बैठी थी. तो बाएं और दाएं बैठे लीजेंड पैनल में एक महिला के होने को लेकर खास एक्साइटेड नहीं थे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/b924d3c13206d2dab11d0ce7fec5951b8366d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में मंदिरा ने कहा- 'ये आसान नहीं था, क्योंकि उनके पास पैनल पर कभी कोई महिला नहीं बैठी थी. तो बाएं और दाएं बैठे लीजेंड पैनल में एक महिला के होने को लेकर खास एक्साइटेड नहीं थे.'
2/7
![मंदिरा ने कहा- 'मैं एक सवाल पूछती, मेरे कुछ सवाल सच में बेवकूफी वाले, इर-रेलिवेंट थे. लेकिन मेरा कहना ये था कि आप वही सवाल पूछें जो आपके मन में आते हैं. आपके मन में जो कुछ भी है, वो टेबल से बाहर नहीं है, आगे बढ़ें और पूछें.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/81f83d0a2c39860ce37a3f386b04ca9907279.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदिरा ने कहा- 'मैं एक सवाल पूछती, मेरे कुछ सवाल सच में बेवकूफी वाले, इर-रेलिवेंट थे. लेकिन मेरा कहना ये था कि आप वही सवाल पूछें जो आपके मन में आते हैं. आपके मन में जो कुछ भी है, वो टेबल से बाहर नहीं है, आगे बढ़ें और पूछें.'
3/7
![मंदिरा आगे कहती हैं- 'अगर मेरे मन में वो सवाल हैं, तो घर पर भी किसी के मन में ऐसे ही सवाल होंगे. मुझे प्योरिटी को लीड नहीं करना है, मुझे आम लोगों को रिप्रेजेंट करना है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/f94d683dae933feb9872c66d5da6c03f2fdad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदिरा आगे कहती हैं- 'अगर मेरे मन में वो सवाल हैं, तो घर पर भी किसी के मन में ऐसे ही सवाल होंगे. मुझे प्योरिटी को लीड नहीं करना है, मुझे आम लोगों को रिप्रेजेंट करना है.'
4/7
![एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि जब वो सवाल करती थीं, तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स सिर्फ उनके चेहरे को देखते थे और कैमरे की तरफ देखर अपनी मर्जी से कुछ भी बोलने लगते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/cd33d43bcbe706d32d06f1e7dd33e228f0886.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि जब वो सवाल करती थीं, तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स सिर्फ उनके चेहरे को देखते थे और कैमरे की तरफ देखर अपनी मर्जी से कुछ भी बोलने लगते थे.
5/7
![मंदिरा ने कहा- 'मैं अपना सिर नीचे कर लेती थी और रोती थी और मेरे बाएं और दाएं बैठे लोग कहते थे मैं बस जाकर कॉफी ले आती हूं. क्या आप कॉफी लेंगी. मैं बहुत दुखी थी और पहले एक हफ्ते तक किसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/2101d45c9396344933dfe8bc00ccf4d35c0d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदिरा ने कहा- 'मैं अपना सिर नीचे कर लेती थी और रोती थी और मेरे बाएं और दाएं बैठे लोग कहते थे मैं बस जाकर कॉफी ले आती हूं. क्या आप कॉफी लेंगी. मैं बहुत दुखी थी और पहले एक हफ्ते तक किसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा.'
6/7
![एक्ट्रेस आगे बताती हैं वो उस समय हकला रही थीं, लड़खड़ा रही थीं और घबरा गई थीं. उन्हें कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/39323bfc99082193a386df504295de34dbabd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस आगे बताती हैं वो उस समय हकला रही थीं, लड़खड़ा रही थीं और घबरा गई थीं. उन्हें कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था.
7/7
![मंदिरा ने आगे बताया कि एक हफ्ते बाद उन्हें चैनल ने बुलाया और कहा कि वे बोरिंग पैनल में कुछ इंटेरेस्टिंग लेकर आए. इसके बाद मंदिरा का कॉन्फिडेंस बढ़ गया और वे इस बात पर जोर देने लगीं कि उनके सवालों का जवाब कैमरे पर दिया जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/563ded5ad2e23268d392784f764b276b49169.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदिरा ने आगे बताया कि एक हफ्ते बाद उन्हें चैनल ने बुलाया और कहा कि वे बोरिंग पैनल में कुछ इंटेरेस्टिंग लेकर आए. इसके बाद मंदिरा का कॉन्फिडेंस बढ़ गया और वे इस बात पर जोर देने लगीं कि उनके सवालों का जवाब कैमरे पर दिया जाए.
Published at : 16 Jun 2024 01:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)