Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर फूटा बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा, बोले- 'इसकी कीमत मनुष्य को चुकानी पड़ेगी...'
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई इस हरकत ने आशुतोष राणा को काफी ठेस पहुंचाई है. जिसका गुस्सा उन्होंने ट्वीट कर जाहिर किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य ज़ाति को चुकानी पड़ी है. जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते हैं. लोकतंत्र के इन चारों स्तंभों को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा तभी वो लोक को अमानुषिक कृत्यों के प्रलय के ताप से मुक्त कर पाएंगे.अब समय आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं को, मीडिया हाउसेस व मीडिया कर्मियों को अपने मत-मतान्तरों, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोक कल्याण के लिए सामूहिक रूप से उद्यम करना होगा क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है, सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, पोषण, संवर्धन के लिए वचनबद्ध हैं. हमें स्मरण रखना चाहिए स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भांति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमणिपुर में महिलाओं के साथ हुए इस अत्याचार ने एक्टर सोनू सूद को काफी आहत किया है. इसपर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मणिपुर वीडियो ने सभी की आत्मा को झकझोर दिया है. वो परेड महिलाओं नहीं बल्की इंसानियत की थी.'
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर दुख जाहिर करते हुए और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचें.'
इस हिंसा पर रिएक्ट करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा, ' 'मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुआ अत्याचार काफी डरावना था. इसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया. मैं प्रार्थना करती हूं उन महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले और जो दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले जो वो डिजर्व करते हैं.''
उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए लिखा, “मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड और डरी हुई हूं. इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचाईयों पर बैठे हैं. मीडिया के जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं. प्यारे देशवासियों हम ऐसे कब बन गए?”
इस घटना से संजय दत्त भी काफी शॉक्ड हैं. उन्होंने ट्वीट किया, मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को दिखाने वाला वीडियो चौंकाने वाला और दर्दनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और ये साफ संदेश दिया जाए कि ऐसी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
रेणुक सहाणे ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, जब रक्षक ही भक्षक बन जाते हैं तो न्याय मिलना असंभव है. जिनकी देख-रेख में 4 मई को यह जघन्य अपराध किया गया, वो ही अब अचानक जग गए और उन हजारों पापियों में से किसी एक को गिरफ्तार किया, ताकी लोग किसी तरह इस शर्मसार करनेवाले कुकर्म को भूल जाए. इनका जमीर मर चुका है. बेशर्मी जिंदाबाद.
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस हिंसा पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया, जब एक निश्चित जनजाति मंत्री और आईजी पुलिस के घरों, दुकानों, कारों और घरों को जला रही थी... तो कांग्रेस चुप रही. कांग्रेस के उस भयावह मंसूबे को भी उजागर किया जाना चाहिए और उनकी निंदा की जानी चाहिए. अमेरिका के बुरे पक्ष को भी उजागर किया जाना चाहिए जो एक निश्चित जनजाति को पैसे दे रहा है और उन्हें दूसरी जनजाति के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहा है. जो कोई भी एक जनजाति को दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है वो समान रूप से दोषी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -