एक्सप्लोरर
मनीष मल्होत्रा की पार्टी, उन्हीं के डिजाइनर आउटफिट्स, जाह्नवी से अनन्या तक की Diwali Party Look Book
Diwali Party Look Book: बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की धूम मची है. आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और रमेश तौरानी की पार्टी के बाद अब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने गुरुवार को दिवाली की ग्रैंड पार्टी होस्ट की.

जाह्नवी कपूर-माधुरी दीक्षित-अनन्या पांडे
1/11

इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए. सुहाना-शनाया-अनन्या-नव्या जैसी स्टार किड्स भी फैशन का जलवा बिखेरती नजर आईं. पार्टी में सबसे खास बता ये रही की कई ज्यादातर स्टार्स मनीष मल्होत्रा की ही डिजाइन की हुई ड्रेसेस में अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करते नजर आए.
2/11

पार्टी के लिए जाह्नवी ने ग्रीन कलर का आउटफिट वियर किया. साइडकट बोल्ड ब्लाउज और दुपट्टे के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया. जाह्नवी ने लुक के साथ जूलरी अवॉइड की और स्मोकी मेकअप वियर किया था. वो पूरे लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थीं.
3/11

वहीं अनन्या पांडे ब्लैक कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस में गॉर्जियस दिखीं. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर, न्यूड लिपशेड और ग्लॉसी मेकअप बेस से कंप्लीट किया.
4/11

वहीं कियारा आडवाणी गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने साड़ी को फ्लोइंग पल्लू के साथ वियर किया. कर्ली हेयरस्टाइल उनके लुक को सूट कर रही थी.
5/11

सारा अली खान हमेशा ही एथनिक वियर को बहुत ही ग्रेस के साथ कैरी करती है. इस बार भी उनका लुक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन था. चोकर नेकलेस और चूड़ियां उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
6/11

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित पर्पल कलर की मनीष मल्होत्रा डिजाइनर साड़ी पहने पार्टी में नजर आईं. उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स इस लुक के साथ मैच किए. उनका लुक काफी स्टनिंग था.
7/11

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान डिजाइनर साड़ी पहलने एलिगेंट नजर आईं. उन्होंने वनस्ट्रैप ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्लू को धोती स्टाइल टच दिया. साथ ही अपने लुक को स्टड ईयररिंग और बन से कंप्लीट किया. उनका बोल्ड और स्टाइलिस लुक चर्चा में है.
8/11

फिल्म मेकर करण जौहर ज्यादातर मनीष मल्होत्रा के ही आउटफिट्स पहनते हैं. इस पार्टी में वो येलो कलर के आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.
9/11

कैटरीना कैफ पार्टी में पति विक्की कौशल संग पहुची थीं. उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी में किलर पोज दिए. कैटरीना ने अपने लुक को काफी सोबर और क्लासी रखा था.
10/11

एक्ट्रेस काजोल भी इस पार्टी में नजर आईं. उन्होंने फ्लोइंग पल्लू में साड़ी को वियर किया. साड़ी में पिंक और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन उन्हें ग्लोइंग लुक दे रहा था.
11/11

नोरा फतेही ने लहंगा पहन पार्टी में एंट्री ली. नोरा ने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और स्लीक जूलरी से लुक कंप्लीट किया था.
Published at : 21 Oct 2022 12:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion