एक्सप्लोरर
दिशा पटानी से आयुष्मान खुराना तक, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे सेलेब्स, तमन्ना-विजय ने लूट ली महफिल
Manish Malhotra Party Pics: बीती रात मुंबई में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर स्टार स्टडेड पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में तमाम सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में पहुंच थे.

शुक्रवार रात फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर सितारों का मेला लगा था. दरअसल मनीष ने नए साल से पहले अपने घर पार्टी होस्ट की थी जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहंचे थे. इस दौरान लव बर्ड्स तमन्ना और विजय सारी लाइमलाइट बटोरते हुए नजर आए.
1/12

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में जैकलीन फर्नांडीज भी पहुंची थीं. इस दौरान जैकलीन प्रिंटेड ब्लैक ड्रेस में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
2/12

फातिमा सना शेख भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में स्पॉट की गईं. फातिमा इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ मल्टीकलर वाली मिनी स्कर्ट में बेहद प्यारी लग रही थीं.
3/12

वाणी कपूर पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में पहुंची थीं. वाणी ने पैप्स के लिए भी खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
4/12

बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा दिशा पटानी भी मनीष मल्होत्री की पार्टी में काफी स्टाइलिश अंदात में पहुंची थीं. दिशा ने चॉकलेट ब्राउन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
5/12

नुसरत भरुचा इस दौरान व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट की गई. नुसरत की ड्रेस पर रेड कलर का बड़ा सा स्टार बना था और उन्होंने रेड कलर की हिल्स पहनी थी. इस लुक में नुसरत काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
6/12

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी पार्टी में पहुंची थईं. राशा ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट में काफी जंच रही थीं.
7/12

हीरामंडी से फेमस हुए ताहा शाह बदुशा भी काफी डैशिंग लुक में पार्टी में पहुंचे थे. ताहा ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पेयर की थी और वे डैपर लग रहे थे.
8/12

उर्मिला मातोंडकर भी इस दौरान स्पॉट की गईं. उर्मिला पार्टी के लिए व्हाइट कलर की प्रिंटेंड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं और वे काफी प्यारी लग रही थीं.
9/12

रवीना टंडन ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने एक् सटॉल भी नेक में बांधा हुआ थआ.
10/12

मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी में आयुष्मान खुराना अपनी बीवी ताहिरा कश्यप का हाथ थामकर पहुंचे थे. आयुष्मान आल ब्लैक लुक में जंच रहे थे वहीं ताहिरा फुल स्लीव्स टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट और बूट्स में काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
11/12

नोरा फतेही व्हाइट कलर की ड्रेस में पार्टी में पहुंची थीं. नोरा ने व्हाइट हिल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
12/12

वहीं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने भी पार्टी में शिरकत की. इस दौरान लव बर्ड्स पूरी महफिल लूटते नजर आए. विजय जहां डेनिम और मल्टीकलर टीशर्ट में जंच रहे थे तो वहीं तमन्ना ब्लैक टॉप के साथ डेनिम में स्टाइलिश लग रही थीं. कपल ने एक दूसरे का हाथ थामे पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए.
Published at : 28 Dec 2024 08:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Advertisement
