रोल के लिए मुंडवाया सिर, फिर कभी नहीं उग पाए बाल... टीवी से लेकर फिल्मों तक दमदार है 'गदर 2' के 'विलेन' का करियर
मनीष वाधवा पिछले साल रिलीज हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने विलेन हामिद इकबाल का किरदार निभाया था. इस रोल में मनीष ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्मों से पहले मनीष ने टीवी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई. वे कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘आम्रपाली’, ‘मितवा फूल कमल के’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर’ जैसे कई सीरियल्स में दिखाई दिए.
'चंद्रगुप्त मौर्य' में मनीष वाधवा ने चाणक्य का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्होंने घर-घर खूब पहचान बनाई.
मनीष वाधवा ने अपने रोल के लिए अपना सिर मुंडवाया था और यही लुक उनकी पहचान बन गया. ऐसे में एक्टर कभी अपने सिर पर दोबारा बाल नहीं उगा सके और आज इसी लुक के साथ अलग-अलग फिल्मों और सीरियल्स में विलेन का रोल कर नाम कमा रहे हैं.
मनीष वाधवा ने काफी लंबे समय तक टीवी पर काम किया और इसके बाद साल 2001 में फिल्म ‘राहुल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया.
उनकी पहली फिल्म ‘राहुल’ नाकाम रही और इसके बाद एक्टर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस द फॉरगॉटन हीरो’ में दिखाई आए. लेकिन उनकी ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
दो फिल्मों की नाकामी के बाद मनीष एक बार फिर टीवी की दुनिया में लौट आए. कई सीरियल्स करने के बाद उन्हें फिल्म ‘पद्मावत’ में रोल मिला और ये फिल्म हिट रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -