'इज्जतदार परिवार की लड़कियां नहीं...' जब मनीषा कोइराला के बॉलीवुड जॉइन करने पर लोगों ने खड़े किए थे सवाल
मनीषा ने खुलासा किया, “जब मैंने लगभग 30 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, जैसा कि हम सभी जानते हैं टाइम अलग था, और येलो जर्नलिज्म बड़े स्केल पर थी. हर किसी ने मेरे फैसले पर सवाल उठाया था
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस समय कहा जाता था एक रेस्पेक्टेड परिवार की किसी भी लड़की को अभिनेत्री नहीं बनना चाहिए.
लेकिन मेरी पहली फिल्म की सफलता के बाद और जैसे-जैसे मैंने अपनी जर्नी जारी रखी, मेरी आलोचना करने वालों को मेरे साथ जुड़कर बहुत गर्व महसूस हुआ.
मनीषा ने आगे कहा, “ एक वेब सीरीज़ करते समय भी कुछ ऐसा ही फेस करना पड़ा था.” इसे लेकेर मनीषा ने कहा कि जब उनसे हीरामंडी के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था, तो उन्हें ओटीटी में कदम रखने के बारे में कोई संदेह नहीं था.
मनीषा ने आगे कहा मुझे प्रोजेक्ट हीरामंडी के बारे में कभी संदेह नहीं था. मैं शुरू से ही कहानी में शामिल हो गई थी. मैं एक वेब सीरीज करने को लेकर शुरू से ही कॉन्फिडेंट थी., न केवल इसलिए कि वह संजय लीला भंसाली थे, जिन्हें मैं पूरी तरह से पसंद करती हूं, बल्कि इस फैक्ट के कारण भी कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक कंप्लीट गेम चेंजर बनने जा रहा है.
अब हम देख सकते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कितने नए फिल्म निर्माताओं, लेखकों और नई प्रतिभाओं के लिए दरवाजे खोलकर बिजनेस को बदल रहे हैं, इसलिए मुझे कभी कोई संदेह नहीं हुआ.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा अब हीरामंडी सीजन टू में नजर आएंगी।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -