एक्सप्लोरर
इस फिल्म में अपने ही सीन देखकर सहम गई थीं मनीषा कोइराला, क्यों हटवाने के लिए कोर्ट में लगाई थी गुहार?
Manisha Koirala ने अभी तक के करियर में अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाए हैं. तो जानिए फिर क्यों एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के रोल से इतना घबरा गई कि उन्हें कोर्ट में जाना पड़ा था.

मनीषा कोईराला ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेसेज में शुमार हैं बल्कि उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम भी किया है. मनीषा के ग्लैमरस अंदाज और शानदार एक्टिंग के लाखों दीवाने रहे हैं. लेकिन शराब की लत और फिर बीमारी की वजह से उनके करियर को अच्छा खासा नुकसाम भी हुआ. आज आपको मनीषा कोईराला के करियर का वो किस्सा भी बताएंगे जब वो अपनी ही फिल्म को सेंसर कराने के लिए कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गई थीं.
1/7

मनीषा कोईराला ने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से की थी. 90 के दशक में मनीषा कोईराला बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी थीं. साल 1992 में मनीषा ने ‘सौदागर’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की और इस फिल्म में उनका गाना 'ईलू-ईलू क्या है' आज भी फैन्स का फेवरेट है.
2/7

ईलू-ईलू गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकी मनीषा ने इस फिल्म के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने ‘बॉम्बे’, ‘गुप्त’ और ‘खामोशी’ जैसी शानदार फिल्मों में अहम किरदार निभाए. फिल्म दिल से और मन में उनके काम को काफी पसंद किया गया. लेकिन कुछ वक्त के बाद उनका चार्म कम होने लगा और फिल्में फ्लॉप, इसके बाद वो धीरे-धीरे डिप्रेशन की तरफ बढ़ गईं.
3/7

करियर में मनचाहा रिजल्ट ना मिलने की वजह से मनीषा कोईराला शराब की तरफ बढ़ने लगीं और धीरे-धीरे इसकी लत ने उनके करियर को चौपट ही कर दिया. इसके बाद बड़े प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने से पीछे हटने लगे और बाकी का काम भी जाता रहा. जिसके बाद मनीषा टूट सी गईं.
4/7

साल 2002 में मनीषा कोईराला का करियर बिल्कुल ठप था और उनके पास कोई काम भी नहीं था. ऐसे में उन्हें शशिलाल नायर ने एक फिल्म ऑफर की. इस फिल्म की कहानी में एक कम उम्र का लड़का एक बड़ी उम्र की औरत के प्यार में पागल होता है.
5/7

ये फिल्म थी ‘एक छोटी सी लव’ स्टोरी. मनीषा कोईराला ने ये सोचकर फिल्म साइन कर ली कि आखिर कुछ तो काम करना चाहिए.
6/7

फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और इसका फाइनल प्रिंट जब मनीषा ने देखा तो वो चौंक गई. दरअसल इस फिल्म में डायरेक्टर ने कई बोल्ड और हॉट सीन्स मनीषा की बॉडी डबल के साथ फिल्मा लिए थे. जिसे देखकर मनीषा को अपनी इमेज पर खतरा दिखने लगा. उन्हें लगा कि उन्होंने ये सीन किए भी नहीं और इंडस्ट्री में बदनामी होगी.
7/7

इसके बाद वो अपनी इमेज बचाने की खातिर कोर्ट पहुंच गईं. हालांकि फिल्म की रिलीज नहीं रुकी और मनीषा की सोच के विपरीत लोगों ने इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा भी.
Published at : 19 Aug 2024 06:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion