एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: फिल्म का हर सीन शूट करने से पहले वोडका पीते हैं मनोज बाजपेयी? जानिए एक्टर का चौंका देने वाला जवाब
Manoj Bajpayee Kissa: एक्टर मनोज बाजपेयी पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक्टर से जुड़ी एक और बड़ी खबर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिल रही है.
![Manoj Bajpayee Kissa: एक्टर मनोज बाजपेयी पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक्टर से जुड़ी एक और बड़ी खबर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/096179e6908b8d4d81138a6303185da11687430693939276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्या हर सीन के पहले वोडका पीते हैं मनोज बाजपेयी
1/6
![मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में अपनी नैचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि ओटीटी पर भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मनोज से जुड़ी एक अजीबोगरीब अफवाह काफी वायरल हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880095b09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में अपनी नैचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि ओटीटी पर भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मनोज से जुड़ी एक अजीबोगरीब अफवाह काफी वायरल हो रही है.
2/6
![अफवाह के मुताबिक मनोज बाजपेयी अपने फिल्म में अपने हर सीन को शूट करने से पहले एक वोडका का शॉट लगाते हैं. जिसपर हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975ba1864.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अफवाह के मुताबिक मनोज बाजपेयी अपने फिल्म में अपने हर सीन को शूट करने से पहले एक वोडका का शॉट लगाते हैं. जिसपर हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.
3/6
![मनोज बाजपेयी ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश यूट्यूब चैनल पर इस अफवाह पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd908c83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज बाजपेयी ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश यूट्यूब चैनल पर इस अफवाह पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि, "एक बार जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो एक जूनियर लड़की ने मुझसे पूछा, 'सर जो आप पी रहे हो वो क्या है?' तो मैंने उसे कहा कि ये दवाई है.’
4/6
![मनोज ने आगे कहा कि, उसी लड़की ने मुझे ये बताया था कि हमारे एक्टर्स गैंग में ये अफवाह फैली हुई है कि आप हर सीन के पहले एक वोडका का शॉट् लेते हैं..तब मैंने कहा, 'बेवकूफों, मेरी मेहनत किसी को नहीं दिख रही और इस होम्योपैथी दवाई को सबने वोडका बना दिया..क्या ये एक्टिंग का राज हो सकता है..?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef7559b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज ने आगे कहा कि, उसी लड़की ने मुझे ये बताया था कि हमारे एक्टर्स गैंग में ये अफवाह फैली हुई है कि आप हर सीन के पहले एक वोडका का शॉट् लेते हैं..तब मैंने कहा, 'बेवकूफों, मेरी मेहनत किसी को नहीं दिख रही और इस होम्योपैथी दवाई को सबने वोडका बना दिया..क्या ये एक्टिंग का राज हो सकता है..?"
5/6
![मनोज बाजपेयी ने अपना एक्टिंग करियर ‘बैंडिट क्वीन’ से शुरु किया था. लेकिन उनको असली पहचान फिल्म ‘सत्या’ से मिली थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/032b2cc936860b03048302d991c3498ff771d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज बाजपेयी ने अपना एक्टिंग करियर ‘बैंडिट क्वीन’ से शुरु किया था. लेकिन उनको असली पहचान फिल्म ‘सत्या’ से मिली थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.
6/6
![अब एक्टर 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के बाद बहुत जल्द पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पार्ट 3 में नजर आवे वाले हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/18e2999891374a475d0687ca9f989d835bb16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब एक्टर 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के बाद बहुत जल्द पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पार्ट 3 में नजर आवे वाले हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
Published at : 22 Jun 2023 05:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)