एक्सप्लोरर
ऑइली बालों में शबाना रज़ा को देख दिल बैठे थे मनोज बाजपेयी, पहली नज़र में हो गया था प्यार
Manoj Bajpayee Love Story: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है. पर्दे पर दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर पहली ही नजर में अपनी पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा को दिल दे बैठे थे.
![Manoj Bajpayee Love Story: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है. पर्दे पर दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर पहली ही नजर में अपनी पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा को दिल दे बैठे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/1797cb8125182575801e92bd507f679d1679902810363209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज बाजपेयी पहले ही नजर में पत्नी शबाना रजा को दिल दे बैठे थे.
1/7
![जब एक्टिंग की बात आती है तो मनोज बाजपेयी एक स्पेशलिस्ट हैं, लेकिन कैमरे से परे एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी शबाना रज़ा के प्यार में पड़ने के बारे में बात की. बता दें कि मनोज की पत्नी ने कई फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन उनका नाम नेहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/9cec915cf57a6e5546acb84fa6bb9f11e9178.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब एक्टिंग की बात आती है तो मनोज बाजपेयी एक स्पेशलिस्ट हैं, लेकिन कैमरे से परे एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी शबाना रज़ा के प्यार में पड़ने के बारे में बात की. बता दें कि मनोज की पत्नी ने कई फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन उनका नाम नेहा है.
2/7
![ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कहा कि वह बिल्कुल भी रोमांटिक नही हैं. मनोज ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पत्नी शबाना से उनका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800c62a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कहा कि वह बिल्कुल भी रोमांटिक नही हैं. मनोज ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पत्नी शबाना से उनका "पहली नजर का प्यार" था.
3/7
![एक्टर ने बताया कि वह हंसल मेहता की पार्टी में शबाना से मिले थे. स्पेशल ईवनिंग की डिटेल्स शेयर करते हुए मनोज ने कहा, “मैं पूरी तरह से मंत्रमुग्ध था न केवल उसकी ब्यूटी से बल्कि इसके साथ भी कि वह इतनी बड़ी पार्टी ऑइली बालों के साथ थी और इस बात की परवाह नहीं कर रही थीं कि दूसरे क्या कहने जा रहे हैं उसके भीतर के रियल पर्सन ने मुझे उनकी ब्यूटी से काफी इम्प्रेस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/3b6379fc72f39b71c8151e87611a940d22e0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने बताया कि वह हंसल मेहता की पार्टी में शबाना से मिले थे. स्पेशल ईवनिंग की डिटेल्स शेयर करते हुए मनोज ने कहा, “मैं पूरी तरह से मंत्रमुग्ध था न केवल उसकी ब्यूटी से बल्कि इसके साथ भी कि वह इतनी बड़ी पार्टी ऑइली बालों के साथ थी और इस बात की परवाह नहीं कर रही थीं कि दूसरे क्या कहने जा रहे हैं उसके भीतर के रियल पर्सन ने मुझे उनकी ब्यूटी से काफी इम्प्रेस किया.
4/7
![मनोज ने बताया कि इसके बाद उनकी बातें शुरू हुईं और फिर मुलाकातों का दौर भी शुरू हुआ. 2006 में कपल शादी के बंधन में बंध गया था. इस कपल की एक बेटी भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/bb8e621f5445370dc535f88436f86493bfd96.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज ने बताया कि इसके बाद उनकी बातें शुरू हुईं और फिर मुलाकातों का दौर भी शुरू हुआ. 2006 में कपल शादी के बंधन में बंध गया था. इस कपल की एक बेटी भी है.
5/7
![प्यार पर अपने व्यूज शेयर करते हुए मनोज ने कहा कि प्यार करना मुश्किल है और शादी जैसे ठोस रिश्ते के लिए व्यक्ति को अपनी ईगो को छोड़ना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/aed5ff309e9668e11c956979bc45a06e1758c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्यार पर अपने व्यूज शेयर करते हुए मनोज ने कहा कि प्यार करना मुश्किल है और शादी जैसे ठोस रिश्ते के लिए व्यक्ति को अपनी ईगो को छोड़ना चाहिए.
6/7
![बता दें कि मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा ने नेहा नाम से साल 1988 में फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/fefac76f6bde7bb3388c1b35b19e0466e9a13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा ने नेहा नाम से साल 1988 में फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे.
7/7
![हाल ही में गुलमोहर सीरीज में नजर आए मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन' सीरीज़ के दो सीज़न से फैंस को इम्प्रेस करने के बाद अब इसकी तीसरे सीजन की तैयारी कर रहेहैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/45f7ce40b5c800d69b82050c8724770360000.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में गुलमोहर सीरीज में नजर आए मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन' सीरीज़ के दो सीज़न से फैंस को इम्प्रेस करने के बाद अब इसकी तीसरे सीजन की तैयारी कर रहेहैं.
Published at : 27 Mar 2023 02:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion