इस सीन को शूट करते वक्त सच में रोने लगे थे मनोज बाजपेयी, सेट पर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
दरअसल ये किस्सा मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘शूल’ का है. जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि उसमें एक सीन के डॉयलॉग मैंने खुद ही अपने मन से बोले थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये फिल्म का वो सीन है. जिसमें रवीना टंडन का निधन हो जाता है. इसपर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि, अनुराग कश्यप ने फिल्म का वो सीन सिर्फ चार लाइन में तैयार किया और कहा बाकी तुमको खुद इस सीन को बनाना है.
इसके बाद मैंने इस चैलेंज को कबूला और पत्नी के चले जाने के बाद पति पर क्या बीतती है. इस भावना का मन में रखकर परफॉर्म करना शुरू कर दिया.
मनोज बाजपेयी के अनुसार वो उस सीन में इतना खो गया कि मुझे लगने लगा कि मेरे साथ ये हादसा सच में हो गया है और मैं सच में रोता जा रहा था.
एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि मैं उस सीन में इतना रोने लगा था कि मुझे देखकर सेट पर मौजूद हर किसी शख्स की आंखे नम हो गई थी. यहां तक कि कैमरामैन भी फूट-फूट कर रोने लगा था.
मनोज ने ये भी कहा कि, इस किस्से की सबसे दिलचस्प बात ये थी की रवीना टंडन जिनको सीन में मरना था वो भी बिस्तर पर लेटे लेटे रोने लग गई थी.
बता दें कि ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और कई बड़े स्टार्स की फिल्मों का कड़ी टक्कर दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -