हेमा मालिनी की फिल्म में 'दुष्ट चाची' के रोल में छा गई थी बॉलीवुड की इमोजी क्वीन, पाकिस्तान से था कनेक्शन
पुरानी फिल्मों में ताने मारने वाली सास से लेकर सोतेली मां तक. इस एक्ट्रेस ने हर किरदार में जान फूकने का काम किया था. उस दौर की ये एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने इमोटकॉन्स के इंवेंशन से पहले ही सारे एक्सप्रेशन्स 5 सेकेंड के एक सीन में दिखा देती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस मनोरमा की. इनका असली नाम एरिन इसाक डेनियल था
फैंस इन्हें मनोरमा नाम से ही जानते थे. फिल्म सीता और गीता में एक्ट्रेस का 'कौशल्या चाची' वाला रोल खूब पॉपुलर हुआ था.
एक्ट्रेस का जन्म 16 अगस्त 1926 में पंजाब के लाहौर में हुआ था. बंटवारे के बाद मनोरमा अपने परिवार के साथ भारत आ गईं थीं.
खजांची फिल्म से मनोरमा ने अपना करियर शुरु किया था. इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था
साल 1972 में मनोरमा 'सीता और गीता' फिल्म में नजर आईं थीं. इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस को कई फिल्मों में निगेटिव रोल्स के ऑफर मिले था.
अपने पूरे करियर में मनोरमा ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस काफी समय से बीमारी से जूझ रहीं थी. 2008 में उनका निधन हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -