इंग्लिश लिटरेचर पढ़ते-पढ़ते बन गई अभिनेत्री, अब जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जानें- कौन हैं ये हसीना?
मानसी एक भारतीय अभिनेत्री, सिंगर, प्रोड्यूसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने टेलीविजन से शोबिज में अपना सफर शुरू किया और फिल्मों में कदम रखा. अभिनय के अलावा, उन्होंने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है और वे कच्छ एक्सप्रेस की निर्माता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानसी पारेख का जन्म 10 जुलाई 1986 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उनका परिवार कल्चरली रिच है इस वजह से मानसी ने बचपन से ही सिंगिंग और डांस करना शुरू कर दिया था. फैमिली के सपोर्ट के साथ मानसी ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य और थिएटर सीखना भी शुरू कर दिया. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अंग्रेजी लिटरेचर की पढाई की थी इस दौरान वे रेग्यूलरली कल्चरल इवेंट्स और स्टेज परफॉर्मेंस में पार्टिसिपेट भी करती थीं.
फिर मानसी ने एक कदम और आगे बढ़ाया और छोटे पर्दे का रूख किया. उन्होंने टेलीविजन में सपोर्टिंग रोलस के साथ शोबिज की अपनी जर्नी शुरू की. मानसी को जल्द ही पॉपुलैरिटी हासिल हो गई. साल 2004 में कितनी मस्त है जिंदगी और 2005 में कसौटी जिंदगी की और सात फेरे: सलोनी का सफर जैसे फेमस शो का भी वे हिस्सा रही थीं.
मानसी ने इंडिया कॉलिंग में 'चांदनी' के रूप में अपनी पहला लीड रोल प्ले किया और फिर वे घर-घर एक जाना पहचाना चेहरा बन गईं. इसके बाद मानसी ने साल 2010-2011 में गुलाल और 2015 में सुमित संभाल लेगा में काम किया. अपने शो और किरदारों के अलग-अलग नेचर के बावजूद, मानसी ने अपनी हर भूमिका में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनके अलग-अलग जॉनर के शो हिट रहे थे.
टीवी शो के साथ-साथ मानसी ने थिएटर भी करना जारी रखा. उन्हें 2012-2014 में मारो पियु गायो रंगून में 'हेली' के रूप में देखा गया था.
मानसी सिंगिंग भी करती हैं उन्होंने 2011 में रियलिटी सिंगिंग कंप्टीशन, स्टार या रॉकस्टार में भाग लिया था और कई अन्य टीवी सेलेब्स के साथ मुकाबला किया था इस कंप्टीशन में मानसी जीती थीं.
वह तब से तमाम क्लचरल इवेंट में परफॉर्म कर चुकी हैं. मानसी 2019 में जूही परमार के साथ किचन चैंपियन 5 में भी कंटेस्टेंट थीं.
मानसी ने अपने टीवी करियर के साथ-साथ फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई. उन्होंने 2011 की फिल्म ये कैसी लाइफ से डेब्यू किया था. उन्होंने विक्की कौशल स्टारर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एक छोटा लेकिन इम्प्रेसिव रोल निभाया था, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी में और ज्यादा इजाफा हुआ था.
फिर मानसी ने कॉमेडी-ड्रामा, गोलकेरी से गुजराती फिल्मों में अपनी शुरुआत की और डियर फादर, कच्छ एक्सप्रेस बधाई हो, इट्टा किट्टा और झमकुडी जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.
उनकी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी आखिरी गुजराती फिल्म, झमकुडी, एक बड़ी कमर्शियल हिट थी.
मानसी ओटीटी पर भी धमाल मचा रही हैं. एक्ट्रेस ने 2017 की वेब सीरीज बिन बुलाये मेहमान के साथ ओटीटी पर एंट्री की थी और द राइट टाइम, और ट्रुथ ऑर डेयर के साथ इसे जारी रखा. मानसी ने अपने फेसबुक पेज पर अपना चैट शो, सुपरमॉम्स विद मानसी भी शुरू किया. उनका सबसे फेमस ओटीटी प्रोजेक्ट 2019 में एमएक्स प्लेयर ओरिजिनल, डू नॉट डिस्टर्ब रहा है. उन्होंने इसे को-प्रोड्यूस भी किया और ड्रामा सीरीज़ में अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया.
मानसी पारेख की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पार्थिव गोहिल से शादी की है. पार्थिव एक फेमस गुजराती सिंगर और म्यूजिशियन हैं. कपल की एक बेटी निर्वी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -