एक्सप्लोरर
इंटर में किया टॉप, 2017 में बनीं मिस वर्ल्ड, हर फील्ड में अव्वल रहीं इस एक्ट्रेस का फ्लॉप रहा फिल्मी करियर! पहचाना क्या?
Miss World Acting Career: बॉलीवुड में अपना धाक जमाने के लिए खूबसूरती या फिल्मी बैकग्राउंड का होना ही काफी नहीं है. किस्मत भी कोई चीज है, जिसके बिना कोई भी ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह नहीं बना सकता.
![Miss World Acting Career: बॉलीवुड में अपना धाक जमाने के लिए खूबसूरती या फिल्मी बैकग्राउंड का होना ही काफी नहीं है. किस्मत भी कोई चीज है, जिसके बिना कोई भी ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह नहीं बना सकता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/f6d77f3e5f5f674f92be2bb814131ab41713681346576646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मी दुनिया में कई हसीनाएं फर्श से अर्श तक पहुचीं तो कई एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं जो अर्श पर होकर भी फिल्मों में अपना जलवा ना दिखा सकीं. इनमें एक नाम एक ऐसी इंडियन एक्ट्रेस का भी है जो मिस वर्ल्ड तक रह चुकी हैं.
1/9
![भारत ने दुनिया को पांच मिस वर्ल्ड दिए. इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, रीता फारिया और मानुषी छिल्लर का नाम शामिल है. इनमें से कुछ अदाकाराओं का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है तो कुछ एवरेज और कोई तो ऐसी है जिन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया सभी फ्लॉप रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/0a855a3bb15864f62c1c229054c4e9f8e841e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत ने दुनिया को पांच मिस वर्ल्ड दिए. इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, रीता फारिया और मानुषी छिल्लर का नाम शामिल है. इनमें से कुछ अदाकाराओं का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है तो कुछ एवरेज और कोई तो ऐसी है जिन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया सभी फ्लॉप रहीं.
2/9
![इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ये फिल्म फ्लॉप साबित रही. जी हां, हम बात कर रहे हैं मानुषी छिल्लर की जो कि इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/2ccb5ce67449e4019e4517ebbdf92bc6a843b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ये फिल्म फ्लॉप साबित रही. जी हां, हम बात कर रहे हैं मानुषी छिल्लर की जो कि इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में हैं.
3/9
![रोहतक की हरियाणवी फैमिली में जन्मी मानुषी छिल्लर शुरुआत से ही जीत की आदि रही हैं. एक्ट्रेस ने भारत की इंटर टॉपर रही हैं. बोर्ड एक्जाम्स में उन्होंने 96 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. पहली ही कोशिश में मानुषी ने नीट का एक्जाम भी क्वालिफाई कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/19f686777bafb3bd962f77da8331b923587c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहतक की हरियाणवी फैमिली में जन्मी मानुषी छिल्लर शुरुआत से ही जीत की आदि रही हैं. एक्ट्रेस ने भारत की इंटर टॉपर रही हैं. बोर्ड एक्जाम्स में उन्होंने 96 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. पहली ही कोशिश में मानुषी ने नीट का एक्जाम भी क्वालिफाई कर लिया था.
4/9
![एक बेहतरीन स्टूडेंट होने के अलावा मानुषी एक अच्छी कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. उन्होंने राजा और राधा रेड्डी के अंडर में डांस सीखा. एक्ट्रेस ने साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजाया और इसी साल मिस वर्ल्ड भी बनीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/f8ac53628857a355932084a3fae053eaaaea3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बेहतरीन स्टूडेंट होने के अलावा मानुषी एक अच्छी कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. उन्होंने राजा और राधा रेड्डी के अंडर में डांस सीखा. एक्ट्रेस ने साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजाया और इसी साल मिस वर्ल्ड भी बनीं.
5/9
![मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ने 2022 के 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आई थीं. 220 करोड़ रुपए के भारी बजट पर बनी थी और भारत में सिर्फ 68.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई और डिजास्टर साबित हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/e5f11735a40f7b99d291ac25b88330b579778.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ने 2022 के 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आई थीं. 220 करोड़ रुपए के भारी बजट पर बनी थी और भारत में सिर्फ 68.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई और डिजास्टर साबित हुई.
6/9
![मानुषी की दूसरी फिल्म विक्की कौशल के साथ थी जो 2023 में रिलीज हुई. ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' थी. फिल्म 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी लेकिन सिर्फ 5 करोड़ रुपए का कारोबार ही कर पाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/a515d4237dd8666b97c2f5c8418bed185320f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मानुषी की दूसरी फिल्म विक्की कौशल के साथ थी जो 2023 में रिलीज हुई. ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' थी. फिल्म 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी लेकिन सिर्फ 5 करोड़ रुपए का कारोबार ही कर पाई.
7/9
![इस साल मानुषी छिल्लर की दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई. पहली फिल्म तेलुगु-हिंदी एक्शन थ्रिलर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' थी जिसमें वरुण तेज लीड रोल में थे. दूसरी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है जो हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/97053d6147f5a0e1622ab57542d30f7fa3cfc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस साल मानुषी छिल्लर की दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई. पहली फिल्म तेलुगु-हिंदी एक्शन थ्रिलर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' थी जिसमें वरुण तेज लीड रोल में थे. दूसरी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है जो हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है.
8/9
![जहां 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' फ्लॉप हो गई तो वहीं 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 दिनों में 53 करोड़ ही कमा सकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/8ec67861255f6146a9c17eeff7aabfa4df107.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' फ्लॉप हो गई तो वहीं 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 दिनों में 53 करोड़ ही कमा सकी है.
9/9
![मानुषी छिल्लर अब साल की अपनी तीसरी रिलीज 'तेहरान' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहिम लीड रोल में होंगे. पहले फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी डेट आगे पोस्टपोन कर दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/a52084fb4caafd6f0fcecdcc4a1c17d0fb188.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मानुषी छिल्लर अब साल की अपनी तीसरी रिलीज 'तेहरान' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहिम लीड रोल में होंगे. पहले फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी डेट आगे पोस्टपोन कर दी है.
Published at : 21 Apr 2024 12:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)