एक्सप्लोरर
Prithviraj के लिए Manushi Chhillar ने की कड़ी मेहनत, तीरंदाजी से लेकर घुड़सवारी तक सीखी कई चीजें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/58e56bd9813a5dbe333df2865d881882_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मानुषी छिल्लर
1/8
![मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म को लेकर मानुषी ने कई सारे खुलासे किए हैं, और अपने किरदार को लेकर बात की है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म को लेकर मानुषी ने कई सारे खुलासे किए हैं, और अपने किरदार को लेकर बात की है.
2/8
![मानुषी ने बताया है,](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मानुषी ने बताया है, "मेरे लिए तैयारी का कार्यक्रम लंबा और गहन था. आदि सर और मेरे निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश जी चाहते थे कि मैं अपना पहला शॉट देने से पहले ड्रिल से गुजरूं और फिर इसके बाद पीछे मुड़कर देखूं. मैं आभारी हूं कि मैंने कड़ी मेहनत की और अपना काम किया."
3/8
![अभिनेत्री ने साझा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने नृत्य कौशल पर भी काम किया,](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अभिनेत्री ने साझा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने नृत्य कौशल पर भी काम किया, "मैं एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हूं और इस फिल्म ने मुझे अपने नृत्य कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मेरे पास फिल्म में तीन गाने हैं!''
4/8
![उन्होंने कहा, ''मुझे कोरियोग्राफी में महारत हासिल करनी थी, विशेष रूप से 'हड़ कर दे' में. मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को यह दिखाने में सक्षम हूं कि मैं एक मेहनती अभिनेत्री हूं जो मेरी पहली फिल्म से परफेक्शन चाहते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उन्होंने कहा, ''मुझे कोरियोग्राफी में महारत हासिल करनी थी, विशेष रूप से 'हड़ कर दे' में. मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को यह दिखाने में सक्षम हूं कि मैं एक मेहनती अभिनेत्री हूं जो मेरी पहली फिल्म से परफेक्शन चाहते हैं."
5/8
![वह आगे कहती हैं,](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वह आगे कहती हैं, "मेरे पास जाने के लिए मीलों और सीखने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मेरी नजर पुरस्कार पर है. मुझे तीरंदाजी और घुड़सवारी जैसे कुछ दिलचस्प कौशल सेट भी लेने थे!''
6/8
![मानुषी ने कहा,''मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मुझे सीखने में बहुत मजा आया. मैंने बचपन में घुड़सवारी सीखी थी क्योंकि मेरे पिता मुझे और मेरे भाई-बहनों को घुड़सवारी के लिए ले जाते थे, इसलिए मुझे इसकी मूल बातें पता थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मानुषी ने कहा,''मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मुझे सीखने में बहुत मजा आया. मैंने बचपन में घुड़सवारी सीखी थी क्योंकि मेरे पिता मुझे और मेरे भाई-बहनों को घुड़सवारी के लिए ले जाते थे, इसलिए मुझे इसकी मूल बातें पता थीं."
7/8
![](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
"मेरे पास घुड़सवारी का सीक्वेंस है, हालांकि मैं सर के पीछे बैठी हूं इसलिए, उस सीक्वेंस को करना दिलचस्प था. मैं कला की छात्र हूं इसलिए, फिल्म के सेट पर हर दिन खास था."
8/8
![फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.
Published at : 21 May 2022 05:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)