एक्सप्लोरर
Masaba Gupta के एक्स हसबैंड जल्द रचाएंगे दूसरी शादी? अर्पिता की ईद पार्टी में होने वाली पत्नी के साथ आए नजर
Madhu Mantena Second Marriage: डिजाइनर मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड और प्रोड्यूसर मधु मंतेना जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं. दोनों को बीती रात अर्पिता खान की ईद पार्टी में भी देखा गया था.
![Madhu Mantena Second Marriage: डिजाइनर मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड और प्रोड्यूसर मधु मंतेना जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं. दोनों को बीती रात अर्पिता खान की ईद पार्टी में भी देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/e0d5503c56ca49d71b576b4ce9581fa91682236008146454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मधु मंतेना योगा एक्सपर्ट संग जल्द करेंगे दूसरी शादी
1/7
![मधु मंतेना फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी के अलावा साउथ और बंगाली फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मधु मंतेना फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी के अलावा साउथ और बंगाली फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है.
2/7
![मधु मंतेना अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वह दूसरी बार शादी के लिए एकदम तैयार हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मधु मंतेना अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वह दूसरी बार शादी के लिए एकदम तैयार हैं.
3/7
!['गजनी', 'क्वीन' और 'लूटेरा' जैसी फिल्में बना चुके मधु मंतेना राइटर और योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी के साथ इसी साल 11 जून को जुहू के इस्कोन मंदिर में शादी रचाएंगे. इरा को ध्यान में रखकर टेंपल वेडिंग को चुना गया, जहां उनके करीबी दोस्त और फैमिली शामिल होंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'गजनी', 'क्वीन' और 'लूटेरा' जैसी फिल्में बना चुके मधु मंतेना राइटर और योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी के साथ इसी साल 11 जून को जुहू के इस्कोन मंदिर में शादी रचाएंगे. इरा को ध्यान में रखकर टेंपल वेडिंग को चुना गया, जहां उनके करीबी दोस्त और फैमिली शामिल होंगे.
4/7
![ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जून की शादी के बाद मधु और इरा अपने दोस्तों और फैमिली के लिए 12 जून को एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जून की शादी के बाद मधु और इरा अपने दोस्तों और फैमिली के लिए 12 जून को एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे.
5/7
![मधु मंतेना को बीती रात अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में साथ देखा गया था. इंडो वेस्टर्न लुक में इरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं व्हाइट-कुर्ता पायजामा में मधु मंतेना अपनी लेडीलव के साथ पोज रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मधु मंतेना को बीती रात अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में साथ देखा गया था. इंडो वेस्टर्न लुक में इरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं व्हाइट-कुर्ता पायजामा में मधु मंतेना अपनी लेडीलव के साथ पोज रहे थे.
6/7
![मधु मंतेना और इरा त्रिवेदी एक-दूसरे को पिछले 10 साल से जानते हैं. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में जाने के लिए एक्साइटेड हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मधु मंतेना और इरा त्रिवेदी एक-दूसरे को पिछले 10 साल से जानते हैं. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में जाने के लिए एक्साइटेड हैं.
7/7
![मधु मंतेना की पहली पत्नी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं. मसाबा और मधु ने 2015 में शादी की थी और 2019 में उनका तलाक हो गया था. मसाबा ने भी कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/85c0e0bb7291068e5b60c4386872459f39521.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मधु मंतेना की पहली पत्नी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं. मसाबा और मधु ने 2015 में शादी की थी और 2019 में उनका तलाक हो गया था. मसाबा ने भी कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की है.
Published at : 23 Apr 2023 01:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)