Masaba Gupta के एक्स हसबैंड जल्द रचाएंगे दूसरी शादी? अर्पिता की ईद पार्टी में होने वाली पत्नी के साथ आए नजर
मधु मंतेना फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी के अलावा साउथ और बंगाली फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधु मंतेना अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वह दूसरी बार शादी के लिए एकदम तैयार हैं.
'गजनी', 'क्वीन' और 'लूटेरा' जैसी फिल्में बना चुके मधु मंतेना राइटर और योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी के साथ इसी साल 11 जून को जुहू के इस्कोन मंदिर में शादी रचाएंगे. इरा को ध्यान में रखकर टेंपल वेडिंग को चुना गया, जहां उनके करीबी दोस्त और फैमिली शामिल होंगे.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जून की शादी के बाद मधु और इरा अपने दोस्तों और फैमिली के लिए 12 जून को एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे.
मधु मंतेना को बीती रात अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में साथ देखा गया था. इंडो वेस्टर्न लुक में इरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं व्हाइट-कुर्ता पायजामा में मधु मंतेना अपनी लेडीलव के साथ पोज रहे थे.
मधु मंतेना और इरा त्रिवेदी एक-दूसरे को पिछले 10 साल से जानते हैं. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में जाने के लिए एक्साइटेड हैं.
मधु मंतेना की पहली पत्नी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं. मसाबा और मधु ने 2015 में शादी की थी और 2019 में उनका तलाक हो गया था. मसाबा ने भी कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -