एक्सप्लोरर
Masaba Satyadeep wedding: बेहद रोमांटिक है मसाबा और सत्यदीप की लव स्टोरी, जानें इनकी शादी से जुड़ीं पांच रोचक बातें
मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा के साथ अपनी ड्रीम वेडिंग के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए. अचानक हुए इस खुलासे से हर कोई हैरान है.
![मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा के साथ अपनी ड्रीम वेडिंग के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए. अचानक हुए इस खुलासे से हर कोई हैरान है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/da91905bf63046541a067143fadc63c71674812705862656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा गुप्ता (Image Credit: @masabagupta Instagram)
1/9
![मसाबा गुप्ता ने आज (27 जनवरी) सुबह-सुबह अपने फैंस को चौंका दिया. दरअसल, उन्होंने सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली और अपनी ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. बता दें कि इस कपल की मुलाकात वेब शो मसाबा मसाबा पर हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/90ad5b186120f190494826f3c86d9903eeedc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा गुप्ता ने आज (27 जनवरी) सुबह-सुबह अपने फैंस को चौंका दिया. दरअसल, उन्होंने सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली और अपनी ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. बता दें कि इस कपल की मुलाकात वेब शो मसाबा मसाबा पर हुई थी.
2/9
![पहली ही नजर में दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई और वे डेट करने लगे. गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को इस कदर छिपाकर रखा कि किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी. उन्होंने न तो शादी के बारे में किसी को बताया और न ही शादी की तैयारियों की भनक लगने दी. आइए हम आपको इनकी शादी की पांच रोचक बातों से रूबरू कराते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/0ba109bb3eb19916fa9b0a0e2bae1bb7c7986.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहली ही नजर में दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई और वे डेट करने लगे. गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को इस कदर छिपाकर रखा कि किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी. उन्होंने न तो शादी के बारे में किसी को बताया और न ही शादी की तैयारियों की भनक लगने दी. आइए हम आपको इनकी शादी की पांच रोचक बातों से रूबरू कराते हैं.
3/9
![मसाबा गुप्ता ने खुलासा किया कि उन्होंने बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज की. वह अपनी शादी के फंक्शन को बेहद सादे अंदाज में करना चाहती थीं और इसमें सिर्फ बेहद करीबी परिजन ही शरीक हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/5fd49d68b856faaa2cbc8d486734654dc527e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा गुप्ता ने खुलासा किया कि उन्होंने बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज की. वह अपनी शादी के फंक्शन को बेहद सादे अंदाज में करना चाहती थीं और इसमें सिर्फ बेहद करीबी परिजन ही शरीक हुए थे.
4/9
![मसाबा ने बताया कि शादी की पार्टी की वह भव्य अंदाज में नहीं करेंगी. इसमें सिर्फ करीबी दोस्तों और घरवालों को ही बुलाया जाएगा. पार्टी में 80 से 85 लोग होंगे, जो मसाबा और सत्यदीप के करीबी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/58a8599b3b74a3ad8ebd7b9d2ddab498d6ab0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा ने बताया कि शादी की पार्टी की वह भव्य अंदाज में नहीं करेंगी. इसमें सिर्फ करीबी दोस्तों और घरवालों को ही बुलाया जाएगा. पार्टी में 80 से 85 लोग होंगे, जो मसाबा और सत्यदीप के करीबी हैं.
5/9
![सबसे खास बात यह रही कि इस शादी में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स भी शरीक हुए. उन्होंने वेस्टइंडीज से फ्लाइट पकड़ी और मसाबा की शादी में पहुंच गए. मसाबा के लिए यही सबसे बड़ी बात थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/506ac0da7246e3b0fe4a105e9b3fbe87db861.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे खास बात यह रही कि इस शादी में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स भी शरीक हुए. उन्होंने वेस्टइंडीज से फ्लाइट पकड़ी और मसाबा की शादी में पहुंच गए. मसाबा के लिए यही सबसे बड़ी बात थी.
6/9
![मसाबा ने बताया, 'हम अपनी जिंदगी से जुड़े इस कार्यक्रम में सिर्फ बेहद करीबी लोगों की उपस्थिति चाहते थे. हम दोनों ही ऐसे तमाम कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. इस वजह से ज्यादा तामझाम करने के इच्छुक नहीं थे’.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/3800e1f003f7481d70cb7578d2c67050118fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा ने बताया, 'हम अपनी जिंदगी से जुड़े इस कार्यक्रम में सिर्फ बेहद करीबी लोगों की उपस्थिति चाहते थे. हम दोनों ही ऐसे तमाम कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. इस वजह से ज्यादा तामझाम करने के इच्छुक नहीं थे’.
7/9
![शादी में मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने हाउस ऑफ मसाबा के न्यू ब्राइडल कलेक्शन के कपड़े पहने. बता दें कि ये ड्रेस अभी लॉन्च नहीं हुई हैं. मसाबा ने बताया कि पूरे परिवार ने हाउस ऑफ मसाबा के कपड़े पहने थे. वह इस कलेक्शन पर काफी समय से काम कर रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/2773cd1f1d3a1acadfb0d3b26c51f2c440317.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी में मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने हाउस ऑफ मसाबा के न्यू ब्राइडल कलेक्शन के कपड़े पहने. बता दें कि ये ड्रेस अभी लॉन्च नहीं हुई हैं. मसाबा ने बताया कि पूरे परिवार ने हाउस ऑफ मसाबा के कपड़े पहने थे. वह इस कलेक्शन पर काफी समय से काम कर रही थीं.
8/9
![मसाबा गुप्ता ने इस शादी को बेहद छिपाकर करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मैं और सत्यदीप दोनों ही शादी पर फालतू पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/bd68336b5052bc36c354c471c529e8fc2d020.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा गुप्ता ने इस शादी को बेहद छिपाकर करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मैं और सत्यदीप दोनों ही शादी पर फालतू पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे.
9/9
![मसाबा ने खुलासा किया, 'वह चाहती थीं कि हर कोई हाउस ऑफ मसाबा के कपड़े पहने. दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों का रंग गुलाबी हो, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों के कपड़ों का कलर कोड पीला रहे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/2e3bfc2efec7f85562edc9e93291a5c3f697f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा ने खुलासा किया, 'वह चाहती थीं कि हर कोई हाउस ऑफ मसाबा के कपड़े पहने. दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों का रंग गुलाबी हो, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों के कपड़ों का कलर कोड पीला रहे.'
Published at : 27 Jan 2023 03:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)