Meena Kumari से शादी करने चाहते थे उनके सौतेले बेटे, कहा था- 'छोटी अम्मी बहुत प्यारी लगती थीं'
पर्दे पर हुस्न और अदाकारी से राज करने वाली मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ दोज़क से कम नहीं थी. शारीरिक हिंसा से लेकर हलाला तक एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में बुहत कुछ झेला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीना कुमारी कमाल अमरोही की दूसरी पत्नी थीं. कहा जाता है कि कमाल, मीना कुमारी से बेइंतहा मोहब्बत तो करते थे पर उन्हें टॉर्चर भी करते थे. हालांकि एक्ट्रेस के सौतेले बेटे उन्हें बहुत पसंत करते थे.
सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें छोटी अम्मी इतनी पसंद थीं कि वो उनसे कहते कि अगर वो इतने छोटे ना होते तो उनसे शादी कर लेते.
पिंकविला से बात करते हुए ताजदार अमरोही ने कहा था, 'छोटी अम्मी को किमाम के साथ पान खान बहुत पसंद था. जब वो हंसती थीं तो बहुत प्यारी लगती थीं. उनके होंठ हमेशा लाल रहते थे'.
'जब मैं छोटा था एक बार मैंने उनसे कहा था 'छोटी अम्मी काश मैं इतना छोटा नहीं होता फिर मैं आपसे शादी कर लेता'. बाबा ने जब ये बात सुनी थी तो मुस्कुराने लगे थे'.
'छोटी अम्मी ने कभी बाबा को हमसे दूर करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कभी उनसे नहीं कहा कि वो हमें छोड़ दें. वो हमारी मां की इज्जत करती थीं. उन्होंने हमें ऐसी कोई वजह नहीं दी कि हम उनसे नफरत कर सकें. मैं उन्हें बहुत पसंद करता था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -