क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की अंतिम विदाई में रोने लगीं Meghan Markle, सामने आई ऐसी तस्वीरें
ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को 19 सितंबर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को अंतिम विदाई देने कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष समेत हज़ारों लोग मौजूद रहे.
इस मौक पर एलिजाबेथ द्वितीय के पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मॉर्केल के साथ महारानी को अलविदा कहने पहुंचे.
प्रिंस हैरी की पत्नी और एक्ट्रेस रह चुकीं मेगन मॉर्केल महारानी की अंतिम यात्रा में भावुक नज़र आईं. तस्वीर में आप मार्कल की आंखों में आंसू साफ देख सकते हैं.
ब्रिटेन में लंबे वक्त तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) कई मायनों में खास रहीं. फिर चाहें ये उनका ब्रिटेन की राजशाही की बागडोर संभालना हो या फिर अपने आखिरी दम तक महारानी बने रहना हो.
महारानी की आखिरी विदाई के लम्हे भी बेहद खास रहे. महारानी का ताबूत उनके लंदन के शाही आशियाने बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से शुरू हुए अंतिम सफर के बाद बुधवार 14 सितंबर को संसद भवन के वेस्टमिंस्टर हॉल (Westminster Hall) लाया गया था.
किंग चार्ल्स तृतीय के बेटे प्रिंस विलियम,प्रिंस हैरी और शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य तोपगाड़ी में रखे ताबूत के पीछे महारानी के सम्मान में रहे.
महारानी की बेटी प्रिंसेस एनी और प्रिंस एंड्रयू तथा प्रिंस एडवर्ड भी ताबूत वाले वाहन के पीछे चल रहे थे. यहां चार दिन तक ब्रिटेन की आम जनता के दर्शनों और श्रद्धांजलि के लिए उनके ताबूत को ‘लाइंग-इन-स्टेट’ में रखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -