Bajirao Mastani से लेकर Dear Zindagi तक, मेलोड्रामा से भरपूर हैं ये हिंदी फिल्में! इस OTT प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी भरपूर ड्रामा है. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म 'बर्फी' 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. फिल्म में मुंबई के छोटे से चॉल में रहने वाले एक लड़के के एक्ट्रेस से प्यार की कहानी है. ओम शांति ओम नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म दो दोस्तों देव और माया की कहानी है जो अपनी-अपनी मैरिड लाइफ को बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
'कभी खुशी कभी गम' साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म एक जॉइंट फैमिली के बिखर जाने और उसे जोड़ने के लिए की जाने वाली कोशिशों को दिखाती है. शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'राजनीति' एक राजनीतिक परिवार के बेटे समर की कहानी है. समर जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यूएसए में रहना चाहता था, उसके पिता के निधन के बाद उसे राजनीति में एंट्री लेनी पड़ती है. फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और फिलहाल यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
'डियर जिंदगी' लाइफ की उलझनों को सुलझाने की कोशिश करती एक सिनेमाटोग्राफर कायरा की कहानी है. गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -