एक्सप्लोरर
Menstrual Hygiene Day 2024: 'दर्द में कोई काम कैसे करेगा', पीरियड में छुट्टी चाहती हैं एक्ट्रेसेस, एक ने कहा- बेतुकी बात, जानें राय
Menstrual Hygiene Day 2024: पीरियड्स के दिन हर महिला के लिए तकलीफ भरे होते हैं. हालांकि जहां कुछ बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस पीरियड्स लीव्स चाहती हैं तो कुछ को इसकी जरूरत नहीं लगती है.
![Menstrual Hygiene Day 2024: पीरियड्स के दिन हर महिला के लिए तकलीफ भरे होते हैं. हालांकि जहां कुछ बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस पीरियड्स लीव्स चाहती हैं तो कुछ को इसकी जरूरत नहीं लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/34e9dcea23d15849eda94d1a560e09ba1716885038237209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काफी समय से महिलाओं को पीरियड्स के दिनो में छुट्टी देने पर चर्चा हो रही है. पीरियड्स के दिनों में हर महिला को काफी दर्द झेलना पड़ता है. ऐस में काम पर या स्कूल-कॉलेज जाना काफी तकलीफ भरा होता है. इसी वजह से पीरियड्स के दिनों में छुट्टी की डिमांड की जाती रही है. यहां तक कि कुछ बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस भी इन दर्द भरे दिनों में काम से छुट्टी चाहती हैं. हालांकि कुछ एक्ट्रेसेस का मानना है कि पीरियड लीव्स की कोई जरूरत नहीं है.
1/9
![हिना खान इन दिनों 'शिंदा शिंदा नो पापा' से सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में पीरियड्स के दिनों में काम करने पर अपनी राय रखी थी. हिना ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर लिखा- , 'पीरियड्स के दौरान हम 'न' कह सके', उन्होंने लिखा, 'काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो कितना अच्छा रहता. इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है. लेकिन बाहर शूटिंग करनी पड़ती है. लगभग 40 डिग्री में... पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है... ये आसान नहीं है.'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/581f87742fa77731dfd18182137db2dfd7167.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिना खान इन दिनों 'शिंदा शिंदा नो पापा' से सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में पीरियड्स के दिनों में काम करने पर अपनी राय रखी थी. हिना ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर लिखा- , 'पीरियड्स के दौरान हम 'न' कह सके', उन्होंने लिखा, 'काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो कितना अच्छा रहता. इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है. लेकिन बाहर शूटिंग करनी पड़ती है. लगभग 40 डिग्री में... पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है... ये आसान नहीं है.'.
2/9
![आलिया भट्ट ने भी पीरियड लीव को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंन कहा था कि पीरियड्स के दिनों में दर्द सहते हुए काम करना तकलीफ से भरा होता है. क्या पीरियड के दिनों में महिलाओं को लीव या घर से काम करने की परमिशनल नहीं दी जा सकती है? आलिया ने कहा था पुरुष और महिलाएं एक समान हैं लेकिन एक जैसे नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/b62d0e2b956975b5f90d4420856b12dfad021.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट ने भी पीरियड लीव को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंन कहा था कि पीरियड्स के दिनों में दर्द सहते हुए काम करना तकलीफ से भरा होता है. क्या पीरियड के दिनों में महिलाओं को लीव या घर से काम करने की परमिशनल नहीं दी जा सकती है? आलिया ने कहा था पुरुष और महिलाएं एक समान हैं लेकिन एक जैसे नहीं हैं.
3/9
![तापसी पन्नू ने भी पीरियड्स लीव को लेकर अपनी राय रखी थी उन्होंने कहा था काश हमारे पीरियड टैबू विषय नहीं होते. काश हमारा खुले में पैड ले जाना टैब नहीं होते और पीरियड्स में लीव लेना नॉर्मल बात होती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/474527f9767b98c9177d79289d925c9f35f99.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी पन्नू ने भी पीरियड्स लीव को लेकर अपनी राय रखी थी उन्होंने कहा था काश हमारे पीरियड टैबू विषय नहीं होते. काश हमारा खुले में पैड ले जाना टैब नहीं होते और पीरियड्स में लीव लेना नॉर्मल बात होती.
4/9
![वहीं नेहा धूपिया ने पीरियड लीव को लेकर कहा था कि आज की गर्ल्स बेहद स्ट्रॉन्ग हैं और उन्हें ऐसी लीव की जरूरत नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/ff6e45d639cd1f3ca00e08676b6f7d1b3ab66.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नेहा धूपिया ने पीरियड लीव को लेकर कहा था कि आज की गर्ल्स बेहद स्ट्रॉन्ग हैं और उन्हें ऐसी लीव की जरूरत नहीं हैं.
5/9
![स्मृति ईरानी ने भी भी पीरियड लीव पर बात की थी उन्होंने कहा था कि पीरियड्स कोई बाधा नहीं और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव की खास पॉलिसी की भी जरूरत नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/8b3bd2e8379d35571d77a8aac0f1ba0b63658.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्मृति ईरानी ने भी भी पीरियड लीव पर बात की थी उन्होंने कहा था कि पीरियड्स कोई बाधा नहीं और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव की खास पॉलिसी की भी जरूरत नहीं है.
6/9
![वहीं स्मृति ईरानी के इस बयान का कंगना रनौत ने भी समर्थन किया था. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, “ वर्किंग वुमन एक मिथक है, भारत में एक भी नॉन वर्किंग वुमन नहीं रही हैं. फार्मिंग करने लेकर घर के काम काज और बच्चों को पालने तक महिलाएं काम करती रही हैं और उनकी फैमिली या कम्यूनिटी या नेशनल उनके इस कमिटमेंट के आडे नहीं आया है. जब तक ये कोई स्पेसिफिक मेडिकल कंडीशन ना हो महिलाओं को पीरियड्स में पेड लीव की जरूरत नहीं है. प्लीज समझें ये पीरियड्स हैं कोई बीमारी या हैंडिकैप नहीं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/708211ef59d1e8f1d9ad04ab74ea410e06a91.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं स्मृति ईरानी के इस बयान का कंगना रनौत ने भी समर्थन किया था. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, “ वर्किंग वुमन एक मिथक है, भारत में एक भी नॉन वर्किंग वुमन नहीं रही हैं. फार्मिंग करने लेकर घर के काम काज और बच्चों को पालने तक महिलाएं काम करती रही हैं और उनकी फैमिली या कम्यूनिटी या नेशनल उनके इस कमिटमेंट के आडे नहीं आया है. जब तक ये कोई स्पेसिफिक मेडिकल कंडीशन ना हो महिलाओं को पीरियड्स में पेड लीव की जरूरत नहीं है. प्लीज समझें ये पीरियड्स हैं कोई बीमारी या हैंडिकैप नहीं.”
7/9
![वहीं सनी लियोनी भी पीरियड्स में छुट्टी के फेवर में नहीं हैं. सनी ने कहा कि अगर हर महीने पांच छुट्टी ली जाएंंगीं तो साल में 60 छुट्टियां होंगी और इससे काम पर नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर आपकी हेल्थ पर पीरियड्स में भी काम करने में कोई दिक्कत नहीं है तो छुट्टी की जरूरत नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/0e8903a07b70262de573ef0390e77e16d47c2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सनी लियोनी भी पीरियड्स में छुट्टी के फेवर में नहीं हैं. सनी ने कहा कि अगर हर महीने पांच छुट्टी ली जाएंंगीं तो साल में 60 छुट्टियां होंगी और इससे काम पर नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर आपकी हेल्थ पर पीरियड्स में भी काम करने में कोई दिक्कत नहीं है तो छुट्टी की जरूरत नहीं है.
8/9
![वहीं इन दिनों अपनी दूसरी शादी टूटने को दलजीत कौर काफी चर्चा में हैं. दलजीत ने भी पीरियड लीव्स पर बात की थी औक कहा था कि रेस्ट करने के लिए छुट्टी मिलने चाहिए. दलजीत ने खुद का एक्सपीरियंस शेयर किया था और कहा था कि पीरियड्स के दिनों में उनका काफी बुरा हाल हो जाता है और उन्हें भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/9891a592227cf989a2be9efdb047d6c48c96a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इन दिनों अपनी दूसरी शादी टूटने को दलजीत कौर काफी चर्चा में हैं. दलजीत ने भी पीरियड लीव्स पर बात की थी औक कहा था कि रेस्ट करने के लिए छुट्टी मिलने चाहिए. दलजीत ने खुद का एक्सपीरियंस शेयर किया था और कहा था कि पीरियड्स के दिनों में उनका काफी बुरा हाल हो जाता है और उन्हें भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है.
9/9
![टीवी एक्टेस श्रीजिता डे ने पीरियड्स के दिनों में कम से एक दिन की छुट्टी मिलने की बात कही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/9489e1126e9c4a0cef0661f69d9369f125072.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्टेस श्रीजिता डे ने पीरियड्स के दिनों में कम से एक दिन की छुट्टी मिलने की बात कही थी.
Published at : 28 May 2024 02:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)