Met Gala 2023: आलिया भट्ट से दीपिका पादुकोण तक, ये इंडियन सेलेब्स मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिखा चुकी हैं जलवा
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल मेट गाला इवेंट 2023 में डेब्यू किया है. आलिया ने इवेंट में व्हाइट कलर का मोतियों से जड़ा गाउन पहना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2017 में दीपिका ने दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2018 में भी दीपिका मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं. साल 2019 में दीपिका पादुकोण ने इंडियन बार्बी का लुक कैरी किया था.
दीपिका पादुकोण ने साल 2019 के मेट गाला इवेंट में अपने पाउडर पिंक ज़ैक पोसेन गाउन और वाइब्रेंट आई मेकअप और लिप्स कॉम्बिनेशन के साथ खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 में मेट गाला इवेंट में डेब्यू किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने राफ लॉरेन का डिजाइन किया हुआ एक लॉन्ग ट्रेंच कोट कैरी किया था. इस इवेंट में प्रियंका पहली बार अपने हसबैंक निक जोनस के साथ पहुंची थीं.
साल 2018 में प्रियंका ने डियॉर ओत का डिजाइन किया हुआ राल्फ लारेन मैरून और गोल्डन कॉम्बिनेशन का आउटफिट पहना था. इस पर क्रिस्टल और बीडवर्ड किया गया था. खास बात ये थी कि इस गाउन की एम्ब्रायडरी इंडिया मे की गई थी.
साल 2019 के मेट गाला इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने एक शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में सुर्खी बटोरी थी. उनके टीज्ड हेयरस्टाइल के साथ स्काई-हाई क्राउन को लेकर खूब चर्चा हुई थी.
साल 2023 के मेट गाला इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने थाई-हाई स्लिट गाउन में खूब सुर्खिया बटोरी हैं. इस इवेंट पर एक्ट्रेस अपने पति निक के साथ ब्लैक में ट्विनिंग करती नजर आई.
2019 मेट गाला में जाने-माने डिजाइनर प्रबल गुरुंग का पेल वॉयलेट ट्यूल वी-नेक बॉलगाउन पहने हुए, ईशा अंबानी ने शो-स्टॉपिंग अपीयरेंस दी थी.
साल 2023 के मेट गाला इवेंट में ईशा अंबानी ने प्रबल गुरुंग के वार्डरोब से सिल्वर क्रिस्टल और मोतियों के वर्क वाला ब्लैक गाउन पहना था.
इंडिया की वैक्सीन क्वीन नताशा पूनवाला कई बार मेट गाला में शिरकत कर चुकी हैं. 2022 में, उन्होंने मेट गाला रेड कार्पेट पर एक साड़ी के टाइमलेस सिल्हूट लुक को फ्लॉन्ट किया था.
नताशा ने मेट गाला 2023 के लिए मिरर किए हुए शिआपरेली गाउन कैरी किया इसे उन्होंने स्लीक पोनीटेल के साथ कंपलीट किया. फिलहाल नताशा का ये लुक काफी चर्चा में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -