एक्सप्लोरर
Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने पहनी साड़ी तो लाइमलाइट में रहा नताशा पूनावाला का कॉस्ट्यूम, इन भारतीय मॉडल्स ने लूटी महफिल
Indian Models At Met Gala: मेट गाला 2024 का इवेंट सोमवार, 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रखा गया था. इस इवेंट में भारतीय मॉडल्स ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए.
![Indian Models At Met Gala: मेट गाला 2024 का इवेंट सोमवार, 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रखा गया था. इस इवेंट में भारतीय मॉडल्स ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/cbda6b84c9a0c2c19a26418018b5cc291715104655053646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट, नताशा पूनावाला, ईशा अंबानी समेत कई जानी-मानी मॉडल्स ने मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. इन मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक कॉस्ट्यूम्स के जरिए लाइमलाइट लूटी.
1/8
![मेट गाला के इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी डिजाइनर साड़ी से महफिल लूट ली. मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची की इस हैंडक्राफ्ट वाली साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/05c3be65e0bcfa5c3c77fc0d92008062890b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेट गाला के इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी डिजाइनर साड़ी से महफिल लूट ली. मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची की इस हैंडक्राफ्ट वाली साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.
2/8
![मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. राहुल मिश्रा के बनाए इस हैंड एंब्रॉयड्री वाले साड़ी गाउन में ईशा खूब जच रही थीं. डिजाइनर की मानें तो ईशा की इस ड्रेस को बनाने में 10 हजार घंटे लगे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/3b3f6fd92ba2185b40eb9b91bf13ddbbb5f82.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. राहुल मिश्रा के बनाए इस हैंड एंब्रॉयड्री वाले साड़ी गाउन में ईशा खूब जच रही थीं. डिजाइनर की मानें तो ईशा की इस ड्रेस को बनाने में 10 हजार घंटे लगे हैं.
3/8
![इंडियन मॉडल मोना पटेल ने भी अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरी. व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर काइनेटिक ड्रेस को इरिस वान ने डिजाइन किया था. इस कॉस्ट्यूम में मोना काफी यूनिक लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/14ca723f1e21467ff77a984280e69614e774b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन मॉडल मोना पटेल ने भी अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरी. व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर काइनेटिक ड्रेस को इरिस वान ने डिजाइन किया था. इस कॉस्ट्यूम में मोना काफी यूनिक लग रही थीं.
4/8
![मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी भी मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर चले. ऐसा करने वाले ये पहले ड्रेस डिजाइनर बने हैं. सब्यासाची ने फॉर्मल ड्रेसिंग के साथ लॉन्ग कोट और हैवी जूलरी पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/58f306965bd3ecd9bc195ca8285b1809065c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी भी मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर चले. ऐसा करने वाले ये पहले ड्रेस डिजाइनर बने हैं. सब्यासाची ने फॉर्मल ड्रेसिंग के साथ लॉन्ग कोट और हैवी जूलरी पहनी थी.
5/8
![ब्लू कलर के नेट का गाउन पहने सिमोन एशले भी खूब जच रही थीं. उन्होंने मेट गाला के लिए प्रबल गुरुंग का आउटफिट चुना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/cae8bf867b73eb279301f85e79a5181967181.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लू कलर के नेट का गाउन पहने सिमोन एशले भी खूब जच रही थीं. उन्होंने मेट गाला के लिए प्रबल गुरुंग का आउटफिट चुना था.
6/8
![ब्लैक हार्ट टाइप प्रिंटेड वाले व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में अंबिका मोड बेहद सिंपल दिखीं. अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप से कंपलीट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/5a5b71c4297347dd1a504e71cefd5587fc1eb.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लैक हार्ट टाइप प्रिंटेड वाले व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में अंबिका मोड बेहद सिंपल दिखीं. अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप से कंपलीट किया है.
7/8
![गौरव गुप्ता के ट्वि्स्ट एंड ट्विरल वाले गाउन में मिंडी कलिंग भी खूबसूरत लग रही थीं. उनके ड्रेस ने लोगों को ऐश्वर्या राय के लुक की याद दिला दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/670dd3ddcc1640616726cf8ec23523bddeeb1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरव गुप्ता के ट्वि्स्ट एंड ट्विरल वाले गाउन में मिंडी कलिंग भी खूबसूरत लग रही थीं. उनके ड्रेस ने लोगों को ऐश्वर्या राय के लुक की याद दिला दी थी.
8/8
![व्हाइट ऑफ शोल्डर नेट गाउन में सुधा रेड्डी भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी ड्रेस में एक महिला की पेंटिंग भी नजर आई. डिजाइनर तरुण तहलियानी की ड्रेस में सुधा काफी प्यारी लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/3f50790bbf21050393339515905287a66a131.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
व्हाइट ऑफ शोल्डर नेट गाउन में सुधा रेड्डी भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी ड्रेस में एक महिला की पेंटिंग भी नजर आई. डिजाइनर तरुण तहलियानी की ड्रेस में सुधा काफी प्यारी लग रही थीं.
Published at : 07 May 2024 11:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)