Met Gala 2024: फूलों से सजा है ईशा अंबानी का मेट गाला आउटफिट, गाउन को बनाने में लग गए हजारो घंटे

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी मेट गाला 2024 में रेड कार्पेट पर वॉक किया. उनका लुक बेहद खूबसूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ईशा ने फूलों से सजा साड़ी गाउन पहना था. इस कलरफुल ड्रेस को डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है.अनाइता ने ईशा के इस लुक की फोटोज शेयर की हैं.

ईशा के इस साड़ी गाउन को बनाने में 10000 घंटे लगे हैं. इस गाउन पर हाथ से कढ़ाई की गई है. जिसे कारीगरों ने हाथों से की है.
ईशा अंबानी के अलावा आलिया भट्ट ने भी मेट गाला के कार्पेट पर वॉक किया. आलिया का ट्रेडिशनल लुक देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
आलिया ने डिजाइनर सब्यसांची की साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हेयर एसेसरी कैरी की थी. आलिया ने अपने मेकअप के साथ स्माइल से सभी को दीवाना बना लिया.
आलिया ने अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो रेड कार्पेट पर नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -