माइकल जैक्सन ने म्यूजिक के साथ डांस में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए थे. उन्होंने ही रोबोट और मूनवॉक जैसे डांस फॉर्म्स की इजात की थी.
2/10
अवॉर्ड्स के अलावा उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसमें 26 बार उन्हें अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड दिया जाना शामिल है.
3/10
वहीं, विवादों से अलग अगर सफलता की बात करें तो म्यूजिक और डांस की फील्ड में उनका कोई सानी नहीं है. माइकल को अपने काम के चलते एक या दो बार नहीं बल्कि 13 बार ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
4/10
माइकल जैक्सन अपनी प्लास्टिक सर्जरी के चलते भी अक्सर हैडलाइंस बटोरते थे. उन्होंने कई बार अपने चेहरे पर सर्जरी करवाई थी. हालांकि वो हमेशा ये ही कहते थे कि उन्होंने केवल दो बार ही सर्जरी करवाई थी.
5/10
माइकल जैक्सन अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहते थे. उन पर एक 14 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण करने का आरोप भी लगा था. हालांकि उनकी मौत के बाद केस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी.
6/10
माइकल के भाई जर्मेन जैक्सन ने बायोग्राफी 'यू आर नॉट अलोन : माइकल : थ्रू अ ब्रदर आइज' में लिखा है, "शुक्र है, हममें से किसी को नहीं पता था कि माइकल ट्विन टावर्स में से एक में उस सुबह मीटिंग में शामिल होने वाले थे."
7/10
कम ही लोग जानते हैं कि 2001 में आतंकवादी हमले में मौत को मात देकर बाल-बाल बचने में सफल रहे थे. दरअसल, हमले वाले दिन माइकल कुछ ज्यादा देर तक सोते रह गए और ट्विन टावर्स में से एक में होने वाली मीटिंग में नहीं शामिल हो पाए.
8/10
माइकल जिंदगी की तरह उनकी मौत भी विवादों में घिरी रही थी. उनकी मौत के चलते उनके एक डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का भी केस चलाया गया. इसमें कहा गया कि डॉक्टर ने उन्हें ड्रग्स दी और तबीयत बिगड़ने पर पुलिस को जानकारी नहीं दी.
9/10
माइकल जैक्सन संदिग्ध हालात में अपने कमरे में मृत पाए गए थे. पहले ये माना जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. लेकिन उनकी मौत पर हुए विवाद के चलते उनके शव का दो बार पोस्टमार्टम हुआ था. पहली रिपोर्ट में दिल का दौरा तो दूसरी रिपोर्ट में ड्रग्स की ओवरडोज को मौत का कारण बताया गया था.
10/10
लीजेंड पॉप सिंगर माइकल जैक्सन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. उनकी एकाएक मौत की खबर से उनके फैंस को धक्का लगा था और किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल था कि उनके पसंदीदा सिंगर और परफॉमर अब उनके बीच नहीं रहे.