Tiger 3: कैटरीना कैफ और मिशेल की टॉवेल ना खिसक जाए...इसलिए किया गया था ऐसा जुगाड़, जानें कैसे शूट हुआ था फाइट सीन
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान औऱ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस वक्त अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में है. जो दिवाली पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. जो अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वहीं ट्रेलर में सलमान के एक्शन के साथ-साथ इसमें दिखाया गया कैटरीना का एक टॉवेल फाइट सीन अब तेजी से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस सीन में कैटरीना कैफ के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टंटवुनम मिशेल ली धांसू फाइटिंग करते हुए नजर आ रही हैं. जिन्होंने अब ये सीन कैसे शूट किया गया. इसका खुलासा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले आपको ये बता दें कि मिशेल ली एक हॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टंटवुनम है. जो 'ब्लैक विडो' , 'बुलेट ट्रेन' और'वेनोम' में टॉम हार्डी के साथ काम कर चुकी हैं. अब उन्होंने 'टाइगर 3' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की है.
‘टाइगर 3’ में भी मिशेल ली का एक धांसू एक्शन सीन रखा गया है. जिसमें वो तौलिया पहने हुए कैटरीना कैफ के साथ लड़ रही है. इस सीन को लेकर मिशेल ली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि, 'मैं इस सीन के पॉपुलर होने पर जरा भी हैरान नहीं हूं. क्योंकि जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे,तभी मैं समझ गई थी ये सीन बहुत बड़ा बनने वाला है.”
मिशेल ने आगे कहा कि, इस सीन के लिए हमने कुछ हफ़्तों तक लड़ाई सीखी थी, फिर इसकी प्रैक्टिस की औऱ तब जाकर हमने ये सीन शूट किया था. इसे कैटरीना के साथ शूट करना वाकई मज़ेदार था. साथ ही हमारे टॉवेल फाइट के दौरान खिसक ना जाए. इसके लिए कुछ जगहों पर टॉवेल को स्टिच कर दिया. इस चीज से हमें बहुत मदद मिली थी..'
मिशेल ने कैटरीना के साथ काम करने का अपना अनुभव भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि, वो बहुत टैलेंटिड है और उन्होंने सीन शूट करने से पहले 2 हफ्तों तक इसकी खूब रिहर्सल की थी.
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. जिसका दोनों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -