Mid Year Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला स्टार्स का जादू, अक्षय-अमिताभ से लेकर अजय तक की ये फिल्में रहीं FLOP!
इस लिस्ट में अगला नाम है कंगना रनौत स्टारर 'धाकड़' का. फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल नजए आए थे. फिल्म को लेकर कंगना ने धुआंधार प्रमोशन किया, हालांकि उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन कुल 65 लाख की कमाई की और फिल्म का कुल बिजनेस 2 करोड़ रुपए रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का. हालांकि फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता हुआ है. फिल्म के शुरुआती हफ्ते की कुल कमाई की बात करें फिल्म अब तक कुल 55 करोड़ की कमाई कर पाई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी धीमी मिली थी. फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की थी और पहले वीकेंड में कुल 39 करोड़ रुपए ही कमाए थे.
इस लिस्ट में दूसरा नाम है आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' का. फिल्म के सब्जेक्ट और एक्टिंग की तो जमकर तारीफ हुई. लेकिन मेकर्स इस फिल्म के कंटेंट को कैश कर पाने में नाकामयाब नजर आए. फिल्म ने पहले दिन कुल 2 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की और अब तक कुल 7.50 करोड़ रुपए ही कमाए.
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कुल कमाई 17.50 करोड़ रुपए रही. फिल्म ने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में रणवीर की एक्टिंग और कॉन्सेप्ट की तारीफ हुई हालांकि ये फिल्म दर्शकों को सिनेघरों तक खींचने में नाकामयाब रही.
इस लिस्ट में अगला नाम है टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर हीरोपंती 2 रही. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं पहले वीकेंड में फिल्म ने 17 करोड़ रुपए कमाए और फिल्म की कुल कमाई 26 करोड़ रुपए रही.
अमिताभ बच्चन की झुंड भी साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी. हालांकि वो भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नामकामयाब रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए कुल 1.5 करोड़ रुए की कमाई की. वहीं फिल्म की कुल कमाई 17.25 करोड़ रुपए ही रही.
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जर्सी' साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन फिल्म का क्रेज दर्शकों में कम ही नजर आया. फिल्म ने पहले दिन ही धीमी शुरुआत के साथ कुल 4 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, पहले वीकेंड में फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी रही और कुल 20 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने अपना खाता बंद किया.
अब तक की फ्लॉप फिल्मों में जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म अटैक भी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.52 करोड़ की कमाई की. वहीं पहले वीकेंड में कुल 11.51 करोड़ ही कमा पाई. फिल्म के लाइफटाइम बिजनेस की बात करें तो इसने कुल 15 करोड़ की कुल कमाई की.
अक्षय कुमार स्टारर बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई और फिल्म की कुल कमाई 50 करोड़ पर सिमट कर रह गई. फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की.पहले वीकेंड में फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई कर ली. हालांकि इसके बाद की रफ्तार धीमी हो गई और कुल 50 करोड़ तक ही पहुंच पाई.
साल की पहली रिलीज फिल्म बधाई दो भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने पहले दिन कुल 1.65 करोड़ की कमाई की और फिल्म की कुल कमाई 19.50 करोड़ पर जाकर सिमट गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -