एक्सप्लोरर
Mika Singh Net Worth: प्राइवेट जेट...लग्जरी कारें कुछ ऐसी है सुरों के बादशाह मीका सिंह की लैविश लाइफ, नेटवर्थ जान खो बैठेंगे होश
Mika Singh Birthday: सुरों के बादशाह मीका सिंह का नाम इंडस्ट्री के सबसे महंगे प्लेबैक सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है. आज उनके बर्थडे पर हम आपको सिंगर की लैविश लाइफ की एक झलक दिखाने जा रहे हैं.

करोड़ों के मालिक हैं मीका सिंह
1/6

मीका सिंह आज यानि 10 जून को अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं. पंजाब में जन्में मीका सिंह का असली नाम अमरीक सिंह है औऱ वो सिंगर दिलेर मेहंदी के छोटे भाई है.
2/6

मीका भले ही दिलेर मेहंदी के भाई हो लेकिन खुद को सबसे महंगे सिंगर्स की लिस्ट में शामिल करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. यही वजह है कि कभी 500 रुपए के लिए गाना गाने वाले मीका आज एक गाने के लिए 20 से 50 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं.
3/6

रिपोर्ट के मुताबिक मीका सिंह की टोटल नेटवर्थ करीब 6 मिलियन डॉलर यानी 450 करोड़ रुपये के करीब है. इतना ही नहीं सिंगर आलीशान घर के अलावा एक लग्जरी फार्म हाउस के भी मालिक है.
4/6

मीका सिंह के पास खुद का एक प्राइवेट जेट भी है. जिसकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
5/6

कार कलेक्शन की बात करें तो उनके गैराज में Hummer H3, Lamborghini Gallardo, Ford Mustang जैसी कई लग्जरी गाड़ियां है.
6/6

बता दें कि मीका सिंह के फार्म हाउस के अलावा मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर है. जिसका नाम उन्होंने Micah Island है.
Published at : 10 Jun 2023 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion