अपनी शादी के लिए स्वयंवर रचा चुके हैं ये सेलेब्स, जानिए अब कहां हैं इनके पार्टनर्स
नेशनल टीवी पर स्वयंवर का खेल पुराना हो चुका है. ग्लैमर वर्ल्ड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने स्वयंवर रचाकर एक समय पर खासा सुर्खियां बटोरी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी पर सबसे पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) का स्वयंवर हुआ था. राखी सावंत ने इलेश पारुंजवाला से सगाई की थी. हालांकि, कुछ वक्त बाद दोनों अलग हो गए थे. बता दें कि इलेश एक एनआरआई हैं. वह शादी टूटने के बाद अपनी आम जिंदगी में लौट गए.
राखी के बाद रतन राजपूत (Ratan Rajput) का स्वयंवर हुआ था. इसमें उन्होंने अभिनव शर्मा को अपना दूल्हा चुना था. रतन और अभिनव ने शो में सगाई की. हालांकि, एक साल बाद रिश्ता टूट गया.
राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने भी स्वयंवर रचाया उन्होंने डिंपी गांगुली से शादी की. शादी के कुछ साल बाद राहुल और डिंपी अलग हो गए थे. राहुल से अलग होने के बाद डिंपी ने साल 2015 में रोहित रॉय से शादी कर ली थी. रोहित और डिंपी की एक बेटी भी है. डिंपी गांगुली इस वक्त फ्रांस में हैं.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने 2013 में एक रियलिटी शो को होस्ट किया था. इस रियलिटी शो में हरियाणा मूल के विजय ने बाजी मारी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के खत्म होने के बाद मल्लिका ने विजय के साथ हनीमून मनाया. दोनों ने ही कहा कि उन्होंने सांकेतिक शादी कर ली है.
रतन राजपूत, राखी सावंत, मल्लिका शेरावत जैसी अभिनेत्रियों के नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर होने के बाद, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह (Mika Singh) एक रियलिटी शो में अपनी दुल्हन की तलाश करने के लिए तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -