'देवदास' से पहले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में इस एक्टर को मिला था शाहरुख खान संग काम करने का ऑफर, इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट
देवदास साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, किरण खेर और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में थे. इस फिल्म में एक कैरेक्टर कालीबाबू का भी था जिसे मिलिंद गुनाजी ने निभाया था. इस कैरेक्टर से मिलिंद ने खूह वाहवाही भी बटोरी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख और काजोल लीड रोल्स में थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान संग देवदास में दिखाई देने वाले एक एक्टर को भी ऑफर मिला था? हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया.
शाहरुख खान और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश शाह, अचला सचदेव, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी और परमीत सेठी जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे.
'देवदास' साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, किरण खेर और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में थे.
इस फिल्म में एक कैरेक्टर 'कालीबाबू' का भी था जिसे मिलिंद गुनाजी ने निभाया था. इस कैरेक्टर से मिलिंद ने खूब वाहवाही भी बटोरी.
मिलिंद गुनाजी को 'देवदास' से पहले आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला था. हालांकि मेकर्स की एक शर्त के चलते मिलिंद ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें कुलजीत का रोल ऑफर हुआ था. कुलजीत वो कैरेक्टर था जिससे चौधरी बलदेव सिंह (अमरीश पुरी) अपनी बेटी सिमरन (काजोल) की शादी तय करते हैं.
यूट्यूब चैनल राजश्री अनप्लग्ड से बात करते हुए मिलिंद ने कहा, 'मुझे वह रोल निभाने का मौका मिला जो परमीत सेठी ने निभाई थी, लेकिन मुझे इसके लिए अपनी दाढ़ी काटने के लिए कहा गया था. यह किरदार के लिए उनकी जरूरत थी. लेकिन मैं कंटीन्यूटी में फंस गया था.'
मिलिंद ने आगे बताया, '2-3 दूसरी फिल्मों के लिए और यह सब बैक टू बैक था इसलिए मैं शेव नहीं कर सका. मुझे इतने बड़े डायरेक्टर को ना कहना पड़ा. मुझे बहुत बुरा लगा. और बाद में वह फिल्म इतनी बड़ी हिट हो गई.'
मिलिंद गुनाजी कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे 'देवदास', 'विरासत', 'एलओसी कारगिल', 'फिर हेरा फेरी', 'सीआईडी' और 'रुद्र' जैसी फिल्मों और शोज में नजर आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -