Guess Who: एक्टिंग में रहे फ्लॉप, तो मॉडलिंग के बने बादशाह, फिर 26 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, पहचाना ?
मिलिंद सोमन ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी. लेकिन इसमें फेम मिलने के बाद वो एक्टिंग लाइन में आ गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिलिंद की पहली फिल्म साल 2000 में आई ‘तरकीब’ थी. जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इसके बाद वो 2 सालों तक फिल्मों से दूर रहे. फिर उन्हें ‘16 दिसंबर’ में देखा गया. लेकिन ये भी फ्लॉप रही.
इसके बाद मिलिंद धीरे-धीरे एक्टिंग से दूर हो गए औऱ उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में वापसी की. जहां आज वो सुपरमॉडल कहलाते हैं. 58 साल की उम्र में भी जब मिलिंद रैंप पर उतरते हैं तो हर कोई उनकी वॉक का दीवाना बन जाता है.
मिलिंग मॉडलिंग के अलावा अपने एक फोटोशूट को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. दरअसल उन्होंने एक कंपनी के जूते के विज्ञापन के लिए मधु स्प्रे के साथ न्यूड फोटो शूट करवाया था. जिसको लेकर खूब बवाल मचा था.
वहीं इन सब के अलावा मिलिंद ने तब भी सुर्खियां बटोरी थी. जब उन्होंने खुद से 26 साल छोटी लड़की अंकिता से शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात नाइट कल्ब में हुई थी. जहां से उन्होंने नंबर एक्सचेंज किया और फिर कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचा ली.
इस शादी के बाद मिलिंद को काफी दिनों तक ट्रोल किया गया था. हालांकि मिलिंद और अंकिता ने इनपर कभी ध्यान नहीं दिया. आज भी दोनों के बीच बेशुमार मोहब्बत है. जो उनकी तस्वीरों में देखने को मिलती है.
बता दें कि मिलिंद अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं. अक्सर वो फैंस को सोशल मीडिया पर टिप्स देते भी नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -